आकोला। आकोला में लोक डाउन के तहत व्यापारियों के लिए समय निर्धारित नहीं किया गया। जिससे व्यापारियों को ग्राहकों से लेनदेन करने मे समस्या पैदा हो रही है। जिससे आम जनता को और व्यापारियों का असमंजस बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन के लॉकडाउन कर्फ्यू में प्रशासन द्वारा शक्ति दिखाई गई थी, वहीं किराणा की दुकानों पर भीड़ होने पर, भीड़ बंद करने को कहा गया। कोविड 19 की गाइडलाइन पर चलने को कहा गया। इस पर दुकानदारों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई जिससे कई दुकानदारों ने दुकानें ही बंद कर दी। गाइडलाइन क्या है और क्या नहीं किसी को कुछ पता नहीं चल रहा है। जिसके चलते ग्राहकों में भी असमंजस बना हुआ है। प्रशासन को चाहिए कि सही गाइडलाइन समझा कर ग्राहकों व किराणा व्यापारियों को सही गाइडलाइन समझाएं। जिससे समय भी बच जाएगा तथा ग्राहकों में भ्रम की स्थिति पैदा ना हो। व्यवसाय को समय पर खुल जाए व समय पर बंद हो जाये ऐसी व्यवस्था करवाने के लिए अधिकारियों को चाहिए कि गाइडलाइन समझा कर असमंजस भ्रम दूर करें । जबकि इस समय भी बुधवार को मुख्य कपड़ा बाजार में भीड़ देखी जा रही है। और किराणा दुकानदार आज भी भ्रम व असमंजस में ही है।