आकोला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे वैक्सिन टीकाकरण में बुधवार को 64 वैक्सिन के साथ ही इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग कुल 5500 लोगों के टीकाकरण हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीइईओ क्षेत्र के समस्त अध्यापक एवं बीएलओ द्वारा व्यापक स्तर पर डोर टू डोर जाकर लोगों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है । मंगलवार रात्रि में माईक द्वारा सूचना तथा घरों घरों में जा कर अध्यापकों द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार के साथ रैली निकालकर लोगों को जागरूक कर रहें है। बुधवार को भुपालसागर पंचायत समिति प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत ने टीकाकरण करवाया। प्रधान ने बताया कि- विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत सेंटर पर टीका लगवाकर कोविड प्रोटकॉल की पालना की। इस अवसर पर प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत ने कहाँ की हमें गर्व है कि हमारे वैज्ञानिक व चिकित्सक टीकाकरण में समूचे विश्व की मदद कर रहे हैं। सभी से विनम्र आग्रह किया कि वैक्सिनेशन खुद को और अपने घर-परिवार के लोगों को दिलाकर संक्रमण से अवश्य सुरक्षित करें ओर समस्त क्षेत्रवासियो से विनम्र अपील भी की। कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार टीकाकरण अवश्य करवाए। “जान है तो जहान है”। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को कोरोना रोकथाम टीकाकरण में 64 के टीकाकरण हुए, जिसमें 3.30 बजे ही लक्ष्य पूरा कर दिया। इस मौके पर 30 मिनट तक सेंटर पर छोटी-बड़ी जांच के बाद कोई प्रतिकूल असर नहीं होने पर घर भेजा गया। इस मोके पर चिकित्सा अधिकारी आकोला केंद्र प्रभारी ओमप्रकाश जाट, प्रसन्ना सिस्टर, अमली एस बाबू, रघुवीर सिंह, पुष्कर सोनी, अरूण यादव, स्नेह लता, लीला गर्ग, गायत्री भट्ट आदि स्टाफ इस मौके पर उपस्थित थे। इस संबंध में पूरा विभाग अलर्ट मोड पर है और वैक्सीनेशन के लिए सभी को प्रेरित किया जा रहा है।