Invalid slider ID or alias.

प्रदेश में अब तक कुल 3,49,946 ने जीती कोरोना की जंग, आज 3207 लोग रिकवर होकर घर लौटे।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जास रहे हैं। लेकिन इसीबीच अच्छी खबर यह है कि प्रदेश में अब तक कुल 78 लाख 86 हजार 105 लोगों के सेंपल लिए जा चुके है वही अब तक 4लाख 38 हजार 785 रिपोर्ट पोसिटिव आई है जिसमे से 3 लाख 49 हजार 946 लोग कोरोना को हराकर अपने घर लौट चुके है, मंगलवार को 3207 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे।
मंगलवार को प्रदेश में 12201 कोरोना पॉज़िटिव केस दर्ज किए है। वही कोरोना से 64 लोगों की मौत भी हुई है। जोधपुर में सर्वाधिक 17 लोगों की मौतें हुई है। कोटा में 10, जयपुर में 9, उदयपुर में 7, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, दौसा और अलवर में 2-2, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चूरू, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर,पाली, राजसमंद , सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक में 1-1 मौत हुई है।
जयपुर में सर्वाधिक 1875, जोधपुर में 1545, उदयपुर में 932 कोटा में 1382, अलवर में 650, भीलवाड़ा और सिरोही में 475, अजमेर में 439, बीकानेर में 401 पॉज़िटिव मिले हैं। प्रदेश में यह 9 जिले हाई रिस्क बने हुए हैं।
डूंगरपुर में 355,पाली में 340, बारां में 255,दौसा में 244, चित्तौड़गढ़ में 214,चूरू में 205, सीकर में 288, धौलपुर में 202, नागौर में 185, टोंक में 175, हनुमानगढ़ में 141, झुंझुनू में 138, बूंदी में 134, झालावाड़ में 123, बांसवाड़ा में 120, बाड़मेर में 110, सवाई-माधोपुर में 106, करौली में 100, प्रतापगढ़ में 93, भरतपुर 90, जालौर और जैसलमेर में 65, गंगानगर 28 कोरोना मामले सामने आए।
प्रदेश में बढ़ते कोरोना कहर के बीच हमे कोरोना से डरना नही बल्कि लड़ना है पूरी सतर्कता के साथ ताकि हम इस जंग को जीत सके, ओर प्रदेश एव भारत से इस महामारी का खात्मा कर सके।

Don`t copy text!