बम्बोरी।कोविड -19 के टीकाकरण को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।बम्बोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है।अभी तो वैक्सीन भी पर्याप्त मात्रा में बताई जा रही है। मंगलवार व बुधवार को बम्बोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई।मंगलवार को यहां पर सुबह 9 बजे से टीकाकरण शुरू हुआ जो दोपहर 3 बजे तक चला ओर बुधवार को भी यही समय रहेगा। नेटवर्क की परेशानी होने की वजह से रजिस्ट्रेशन पोर्टल की रफ्तार धीमी रही। बावजूद इसके, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहली डोज के लिए 90 लोगों ने तथा दूसरी डोज के लिए 52 लोगो ने टीकाकरण कराया है।
अस्पताल में तैनान मेल नर्स देवेंद्र शर्मा ने बताया कि आज में 45 से अधिक आयु के लोगों में टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 70 वर्ष से भी अधिक उम्र के लोग टीकाकरण के लिए अपने स्वजन के साथ केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
वही डॉक्टर मनोज विश्नोई का कहना है कि टीकाकरण से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे कोरोना वायरस से शरीर को लड़ने में सहूलियत मिलती है। इसलिए आम आदमी से अपील है कि वह टीकाकरण कराने के बाद घर से बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर लगाएं। शारीरिक दूरी का पालन करें। टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करना है।ओर अपने आस पड़ोस के लोगो को वेक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करना है। वहीं वैक्सीन लगाने का कार्य नर्स सरोज धाकड़,श्री देवी कर रही है। साथ ही शिक्षा विभाग के कार्मिक, ईमित्र किओस्क अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया एवं आमजन से अपील कर रहे हैं कि आप अधिक से अधिक सँख्या में वेक्सीन लगवाने के लिए लोगो को जागरूक कर रहे है। इस दौरान लगवाने आए ग्रामवासी एवं अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।