Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ जिले में 5068 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे अब जिले में एक्टीव केस 1721.

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़।जिले में कुछ समय से कोरोना ने पंख पसार रखे है इसीबीच अच्छी खबर यह है कि अब तक जिले में 5068 लोग कोरोना की जंग जीतकर रिकवर होकर घर लौटे है वही अब जिले में एक्टीव केस कि संख्या 1721है।
जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर दिनेश वैष्णव ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 1 लाख 67 हजार 734 लोगों के सेंपल लिए जा चुके है जिसमे से 6 हजार 841 लोग पोसिटिव आये है जिसमे से अब तक कुल 5068 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके वही अब जिले में एक्टीव केस 1721 है। पीएमओ वैष्णव ने बताया जिले में लिए गए सेंपल में से मंगलवार को कुल 214 लोगो की रिपोर्ट पोसिटिव आई जबकि 2 लोगो की मौत हुई है और जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 52 है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग निरंतर इस चेन को तोड़ने के लिए प्रयासरत है वही जिलावासियों को भी इसकी भयावहता को समझते हुए समझदारी दिखाने ओर अपने घरों में ही रहने की आवश्यकता है ताकि इस महामारी को जिले में फैलने से रोका जा सके।

Don`t copy text!