श्री महावीर जैन युवा संगठन द्वारा श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत सामाजिक जागरूकता का प्रसार करने में संगठन हमेशा अग्रणी रहा है इसी क्रम में कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिए गाइडलाइन की पालना के साथ वैक्सीनेशन दूसरा बड़ा उपाय हेतु संगठन द्वारा प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के सहयोग से यह सुव्यवस्थित शिविर का आयोजन किया गया जिसमे नागरिकों में उत्साह का आलम यह था कि दोपहर 1:30 बजे तक ही 425 वैक्सीनेशन हो चुके थे। शिविर में सर्व समाजजनों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई व सफल बनाने में सहयोग दिया। शिविर में सर्वप्रथम उपखण्ड अधिकारी श्यामसुंदर बिश्नोई एवं वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ महेंद्र बालोत इसके पश्चात जैन समाज के महेंद्र टोंगिया, आदित्येंद्र सेठिया, इंद्रमल सेठिया, भूपेश फत्तावत, राकेश पटवारी, यशपाल बाफना, सुनील ढिलीवाल, डॉ. रतनलाल मारु अजीत ढिलीवाल, चंद्रसिंह कोठारी, मनोनीत पार्षद उमा सुराणा व पार्षद नरेंद्र पोखरना ने शिविर में पहुच युवा संगठन की हौसला अफजाई की।
इसी क्रम में श्री महावीर जैन महिला मंडल की सचिव ज्योति चंडालिया, स्नेहा ढिलीवाल, कल्पना मेहता ने संगठन की व्यवस्थाओं की सराहना की। राकेश जेथलीया, भरत जागेटिया, हरीश गुरनानी, सतपाल दुआ ने पहुंचकर व्यवस्थाओं को परख संगठन की प्रशंसा की। शहरवासियों ने शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुव्यवस्थित तरीके से वैक्सीनेशन कराकर चित्तौड़गढ़ के इतिहास में रिकॉर्ड तोड़ 511 वैक्सीनेशन करा कर इस बात का संकेत दिया कि एकता व टीम भावना से मुश्किल परिस्थितियों में भी रिकॉर्ड कायम कर मानवता एवं प्राणी मात्र की सेवा की जा सकती है।
शिविर को सफल बनाने में चिकित्सा प्रभारी डॉ भानु प्रताप, एएनएम् मंजू शर्मा, मेल नर्स देवेंद्र कुमार मीणा, एलडीसी संजय धाकड़, कॉन्स्टेबल राजेश, आशा सहयोगिनी विमला शर्मा, नर्सिंग स्टूडेंट राजकुमारी मीणा, पूजा मेघवाल, के साथ संगठन के पूर्व अध्यक्ष मोहित सरूपरिया, तुषार सुराणा प्रतीक श्रीश्रीमाल, अध्यक्ष साहिल सिपानी, मंत्री आदित्य नागोरी, विकास भड़कत्या, ओकेश नाहर, पुनीत अब्बाणी, रवि कोठारी, सिद्धार्थ जैन, तरुण छाजेड़, मोहित कछाला, पलाश कोठारी, अर्पित जैन, मोहित श्रीश्रीमाल, आदित्य ढिलीवाल, सिद्धार्थ बोहरा, सौरभ ढिलीवाल, प्रतीक कांठेड़, भूपेंद्र जैन, हिमांशु बोर्दिया, मोहित फत्तावत, सुमित नाहर आदि उपस्थित थे।