वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।
चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा उपखण्ड अधिकारी चन्द्रशेखर भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया की मुख्यमंत्री द्वारा जारी आदेशों के अनुसार शुक्रवार शाम 06.00 बजे से सोमवार प्रातः 05.00 बजे तक सम्पूर्ण राज्य में कफ्र्यू रहेगा। सभी धार्मिक स्थल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। भण्डारी ने बताया कि इस दौरान नवरात्रि एवं रमजान की सारी ईबादत व पूजा अर्चना घर पर ही रहकर की जाएगी।
जुमा की नमाज व तरावीह की नमाज के लिए लोग मस्जिद नहीं जाएं। साथ ही यह भी जानकारी में आया है कि लोग मोहल्ले में समूह बनाकर भी नमाज पढ़ रहे हैं जो भी उनके स्वास्थ्य के लिए घातक है। सभी लोग गाईड लाइन्स के अनुसार अपने घरों में ही इबादत करें। कोविड रोकथाम से जुडे कार्य के अतिरिक्त सभी राजकीय कार्यालय 04.00 बजे तक ही खुले रहेंगे।
समस्त निजी एवं राजकीय शैक्षणिक (10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं/प्रायोगिक परीक्षाओं को छोड़कर), कोचिंग संस्थान और लाइब्रेरी, सिनेमा हॉल्स, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन पार्क, स्विमिंग पूल व जिम आदि बंद रहेंगे। विवाह समारोह की पूर्व सूचना ऑनलाइन sdmnimbahera@gmail.com अथवा वाट्सएप (9887564359) के माध्यम से उपखण्ड कार्यालय को देनी होगी तथा समारोह की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से आयोजक द्वारा कराई जाएगी।
विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति (बैंड बाजा वादकों के अतिरिक्त) सम्मिलित हो सकेंगे। इसी प्रकार अंतिम संस्कार कार्यक्रम में अधिकतम 20 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे। समस्त प्रकार के सार्वजनिक, सामाजिक, राजनीतिक, खेल-कूद सम्बन्धी, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह, जुलूस, त्योहारों की अनुमति नहीं होगी। ऑटो में चालक के अतिरिक्त 2 सवारी ही बैठ सकेगी।
इसी प्रकार चार पहिया टैक्सी में चालक के अतिरिक्त अनुमत संख्या के 50 प्रतिशत तक यात्रि ही बैठ सकेंगे। राजकीय कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को कम करने के लिए सिंगल विण्डो के माध्यम से सभी आवेदन पत्र एकत्रित किये जाऐंगे तथा email अथवा वाट्सएप के माध्यम से सूचना प्रेषित की जाएगी।
एसडीएम भण्डारी ने आग्रह किया है कि लोग बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर नहीं निकलें। अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलें तथा गाइडलाइन्स की पूर्ण पालना की जाए।