वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
सीए ब्रांच चित्तौडगढ एंङ आई सी ए आई की प्रत्यक्ष कर समिति के सयुक्त तत्वाधान में ऑनलाईन वर्कशाॅप का आयोजन दिनांक 17 अप्रैल को 4.30 बजे से किया जा रहा है । सीए ब्रांच चेयरमेन सीए राकेश शिशोदिया के अनुसार जयपुर के आयकर विशेषज्ञ सीए रघुवीर सिंह पुनिया द्वारा आयकर विभाग द्वारा धारा 148 के अन्तर्गत दिए जा रहे नोटिसो का जवाब किस तरह दे विषय पर अपना उद्बोधन देगे ।
ब्रांच उपाध्यक्ष सीए योगेश काबरा ने बताया कि उक्त ऑनलाईन वर्कशाॅप मे मुख्स अतिथि प्रत्यक्ष कर समिति के उपाध्यक्ष व सेन्ट्रल काउन्सिल मेम्बर सीए सतीश गुप्ता होगे ।
ब्रांच सचिव सीए बी.के डाड ने बताया कि उक्त वर्कशाॅप कोरोना के बढते प्रभाव के कारण ये ऑनलाइन ही होगी जिसमे क्षैत्र के सभी सीए भाग ले सकेगे।
ब्राच कोषाध्यक्ष वैभव सोमानी ने बताया कि फाइनल के विद्यार्थियो के लिए एडवान्स आईटीटी ट्रेनिग का बैचं 19 अप्रेल से सीए ब्राच द्वारा ऑनलाइन प्रारम्भ किया जा रहा है जिन विद्यार्थियो को ये ट्रेनिग करनी है वो अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर करा सकते है।