Invalid slider ID or alias.

कर्फ्यू की सूचना के बाद शंभूपुरा क्षेत्र की किराना, सब्जी की दुकानों पर उमड़ी भीड़, बाजारों में बढ़ी कालाबाजारी।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।


शंभूपुरा में पुलिस की सूचना के बाद जैसे ही आमजन को राज्य सरकार द्वारा 2 दिन के कर्फ्यू की सूचना मिली बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी।
बता दे कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के आदेश बाद जहा प्रदेश सहित कस्बे में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है वही सूचना मिलते ही किराना, सब्जी सहित अन्य आवश्यक सामानों की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी वही कोरोना गाइडलाइंस की भी जमकर धज्जियां उड़ती नजर आई।
दूसरी ओर जानकारी में यह भी सामने आया कि 2 दिन के कर्फ्यू की सूचना के बाद पहले की तरह इस बार भी क्षेत्र सहित जिले में कई व्यापारियों की चांदी हो गई और उन्होंने गुटखा तम्बाकू सहित अन्य कई आवश्यक सामानों पर भी भाव तीन गुणा कर दिए है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में एक दुकान पर 5 रुपये की तम्बाकू के 15 रुपये लेना शुरू हो गए है जिससे कही ना कही किराना व्यापारियों ने ऐसे हालात में भी चांदी झाड़ना शुरू कर दिया है, जिससे क्षेत्र सहित जिले में कालाबाजारी बढ़ने के आसार बढ़ गए ऐसे में रसद विभाग और स्वास्थ्य विभाग सहित प्रसासन को ऐसे दुकानदारों पर सख्त कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

Don`t copy text!