वीरधरा न्यूज़।पहुँना@श्री मनोहर शर्मा।
कोरोना संक्रमण के चलते आज से लग रहे दो दिन के कर्फ्यू से एक दिन पहले शुक्रवार को क्षैत्र के बाजारों में भीड़ रही। हालांकि इसका फायदा उठाते हुए विक्रेताओं ने दाम बढ़ा दिए। सब्जी के भावों में 10 से 15 रुपए तक बढ़ा दिए। वहीं गुटखा, तंबाकू, बीड़ी और सिगरेट लॉकडाउन से एक दिन पहले ही बाजार से गायब हो गई। ऐसा बड़े व्यापारियों द्वारा पिछले साल की तरह कालाबाजारी करने की वजह से हुआ। पहली बार दो दिन के लिए लगाए जा रहे लॉकडाउन के चलते बाजार बंद रहने के कारण लोगों ने जरुरी सामान का स्टॉक किया। यही कारण रहा कि शनिवार को कर्फ्यू लगने से एक दिन पहले बाजार में खरीददारी करने के भीड़ पहुंची। लोगों ने एक महीने तक का स्टाॅक कर लिया।
मौके का फायदा उठाते हुए ज्यादा वसूले दाम, व्यापारियों ने जमा किया स्टॉक
सरकार द्वारा दो दिन के कर्फ्यू के दौरान व्यापारियों द्वारा कालाबाजारी करने के लिए जरुरी सामान का स्टॉक कर दिया है। जिसका असर एक दिन पहले शुक्रवार को ही क्षेत्र में देखने को मिला। यहां तक कि बाजार में सब्जी के दाम भी 10 से 15 रुपए किलो तक बढ़ा दिए और मजबूरी में ये सब्जी लोगों को खरीदना पड़ी। क्योंकि लॉकडाउन में सब्जी और भी महंगी होने को लेकर लोगों में आशंका है। आलू जो कि अभी दो दिन पहले 15 रुपए किलो बिक रहा था वह शुक्रवार को 25 रुपए किलो तक पहुंच गया। इसके अलावा अन्य हरी सब्जियां भी महंगी बिकी। शादी समारोह होने के कारण इलेक्ट्रोनिक्स आइटम व अन्य सामान के रेट भी व्यापारियों ने पांच से दस फीसदी तक बढ़ा दिए।
बाजार से गायब हुआ गुटखा, बीड़ी, सिगरेट
लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गुटखा, बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू पर दिखाई दिया। हालात यह है कि शुक्रवार को ये सभी चीजें बाजार से पूरी तरह से गायब हो गई। एजेंसी धारकों से लेकर बड़े व्यापारियों द्वारा छोटे दुकानदारों को माल ही नहीं दिया गया। दिनभर क्षेत्र में दुकानदार यहां वहां चक्कर लगाते रहे। दरअसल पिछले साल बड़े व्यापारियों ने इन चीजों की कालाबाजारी कर लाखों रुपए का मुनाफा कमाया था। इस बार फिर लॉकडाउन के कारण ज्यादा मुनाफा कमाने के फेर में काफी मात्रा में माल स्टॉक कर लिया है। जिन दुकानदारों के पास पुराना माल रखा था उन्होंने ज्यादा भाव में बेचा।
जरूरी सामान मिलता रहेगा
क्षेत्र में दो दिन का कोरोना फर्फ्यू 17 और 18 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान जरुरत के सामान वाली दुकानों किराणा, फल और सब्जियां, मेडिकल, डेयरी एवं दुध, पशु चारा से संबंधित को छूट रहेगी। टीकाकरण के लिए आ जा सकते हैं, लोग अनावश्यक घर से बाहर न निकलें, सरकार द्वारा जारी कोविड गाईडलाइन की पालना करें ।
– सुनील शर्मा, एसडीएम, राशमी