आकोला। प्रीमियर लीग का फाइनल मैच केपीएस इलेवन और बरगद हैंड प्रिंट के मध्य खेला गया। जिसमें केपीएस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए औऱ लक्ष्य का पीछा करते हुए बरगद हैंड प्रिंट 68 रन ही बना पाई। प्रतियोगिता की विजेता टीम केपीएस इलेवन, उपविजेता बरगद हेण्ड प्रिंट रही। फाइनल मैच की कॉमेंट्री कालू यादव ने की जो दर्शकों को देर रात तक कॉमेंट्री से बांधे रखा। प्रतियोगिता के बेस्ट बैट्समैन मुस्तकिम ब्रेज़ा रहे। बेस्ट बॉलर मनीष डांगी रहे। बेस्ट आलराउंडर खिलाड़ी मुस्तकिम ब्रेज़ा रहे, इन सभी प्रतिभागी को ट्रॉफी से सम्मानित किया, विजेता टीम को 21000 नगद पुरुस्कार और ट्रॉफी मिली । उपविजेता टीम को ट्रॉफी व सरपंच तारा मालीवाल की तरफ से 11000 नगद पुरुस्कार दिया। प्रतियोगिता में प्रत्येक खिलाड़ी जिसने 50 रन बनाए उसे 500, हैट्रिक ली जिसे 1000 और शतक बनाया जिसे 1500 रुपये शारिरिक शिक्षक (समाजसेवी) तिलकेश आचार्य द्वारा दिये गए। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत, अध्यक्षता सरंपच तारा मालीवाल ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रुद् , जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह राव, समाज सेवी शंकर मालीवाल, तिलकेश आचार्य, उपसरपंच भेरू लाल जाट, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पिंटू छिपा, मण्डल उपाध्यक्ष उदयलाल छिपा , मण्डल महामंत्री योगेंद्र गिरी, पूर्व उपप्रधान नरेंद्र भट्ट, शंकर शाहू , संजय मेहता, जितेंद्र सहलोत , भगवती लाल सेन, बद्री लाल जाट गुडा , हरीश सोनी, अमित गौड़, हिम्मत टांक, पंकज मालीवाल, कपिल वैष्णव, अर्जुन पायक, चेतन मोची , जमील मोहम्मद , निखिल छिपा, अर्जुन छिपा, भावेश छिपा आदि के सहयोग से प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न में सहयोग किया।