राशमी क्षैत्र के गांव आरणी में बुधवार को भारतीय संविधान के जनक डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में अंबेडकर बस स्टैंड आरणी पर कोविड गाईडलाइन की पालना करवाते हुए कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय मंच के द्वारा माल्यार्पण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबा साहब को याद किया और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब के दिखाये रास्ते पर चल कर ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब जीवन पर्यन्त समाज को एक डोर में बांधने के लिये संकल्पित रहे। बाबा साहेब एक भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने सामाजिक भेदभाव के विरूद्ध अभियान चलाया। इस बात पर जोर दिया कि हमें एक दूसरे से समाज में बिना भेदभाव किये रहना चाहिये और हमेशा भाई चारा बना रहना चाहिये। अंबेडकर का पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों जैसे छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा रहा। इस दौरान बाबा साहेब गरीब, दलितों और शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे। इस अवसर पर स्थानीय मंच के अध्यक्ष रामप्रसाद रेगर , कालुराम सालवी , राजेश खटीक , रत्नेश बैरवा , नाना लाल बैरवा , प्रहलाद रेगर , सपंत बैरवा , किरण सालवी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे ।