Invalid slider ID or alias.

हाइवे राेड पर हुई लूट की घटना का पर्दा फाश

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।

दिनांक 10 अप्रैल काे उदयलाल अहीर निवासी मंगलवाड ने एक लिखित रिपाेर्ट इस आशय की पेश की कि मैं मंगलवाड से चित्तौडगढ वाया
निम्बाहेडा होता हुआ जा रहा था कि बडाेली माधोसिंह चैराहे के पास पहुचा और गाडी खडी कर के पैशाब कर रहा था कि अज्ञात लाेगो ने मेरे काे बंधक बनाकर गाडी में डालकर वण्डर
चैराहा, अहीरपुरा के सुनसान क्षेत्र मे ले जाकर 23,000 रूपये नगद लूट कर वापिस वण्डर चैराहे होते हुये जे.के. चैराहे निम्बाहेडा की तरफ मेरी गाडी काे व मुझे लेकर आ रहे थे कि मैने
हैण्डब्रेक खींचे जिससे मेरी गाडी रूक गई और अज्ञात लुटेरे जिसमें दाे पुरूष व एक महिला थी जो गाडी से उतरकर भाग गये वगैरा रिपाेर्ट पर प्रकरण पंजीबद्व कर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला दीपक भार्गव के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत
सिंह देवल व वृत्ताधिकारी गीता चौधरी वृत निम्बाहेडा के सुपरविजन में मन थानाधिकारी फूलचंद पु.नि. थाना सदर निम्बाहेडा के द्वारा स.उ.नि. सूरज कुमार के नेतृत्व मे टीम का
गठन किया गया। टीम द्वारा अज्ञात लुटेरो की तलाश हेतु सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाले गये एवं अज्ञात लुटेरो का भागते समय कार मे गिरे मोबाइल के आधार पर गहनता से अनुसंधान कर लूट करने वाले आराेपी सिंकदर उर्फ भैया पिता गुलशेर मेवाती निवासी कैंची चैराहा निम्बाहेड़ा, जसवीर उर्फ
जसू पिता गोपाल भील उम्र 19 साल निवासी रज्जा काेलोनी निम्बाहेडा एव अभियुक्ता शांता कंवर उर्फ शानु पत्नी स्व. भरत सिंह पुत्र रुपसिंह चौहान राजपूत निवासी गोवर्धन विलास थाना
गोवर्धन विलास उदयपुर को गिरफतार कर लूटी की राशि बरामद की गई। उक्त अभियुक्तगणाे से अन्य वारदात के बारे में पूछताछ जा रही है।
Don`t copy text!