Invalid slider ID or alias.

जिले में 13 अप्रैल से 30 अप्रैल तक धार्मिक स्थलों में बंद रहेंगे दर्शन, जिला कलक्टर और एसपी ने धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।

चित्तौड़गढ़। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में जिला प्रशासन कोरोना महामारी रोकथाम को लेकर प्रभावी ढंग से कार्य कर रहा है। कार्यभार संभालने के बाद से ही जिला कलेक्टर कोरोना रोकथाम को लेकर प्राथमिकता से कार्य कर रहे हैं। इसी के तहत सोमवार को जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और जिला एसपी दीपक भार्गव ने जिले के धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों की बैठक ग्रामीण विकास सभागार में ली।
बैठक में धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों ने निर्णय लिया कि जिले के समस्त धार्मिक स्थलों को दिनांक 13 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 तक नियमित पूजा-अर्चना के अतिरिक्त दर्शनार्थियों हेतु नहीं खोला जाएगा। जिला कलेक्टर ने बैठक में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक है, जिस प्रकार हम देश की आजादी के लिए मिलकर लड़े उसी प्रकार से हमें कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ना पड़ेगा।
जिला कलेक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार कोरोना रोकथाम को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है, प्रतिदिन कोरोना टीकाकरण और गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करने हेतु प्रदेश स्तर पर समीक्षा की जा रही है। इसी प्रकार से बैठक में जिला एसपी दीपक भार्गव ने सबसे पहले बैठक में मौजूद धार्मिक स्थलों का के प्रतिनिधियों का कोरोना काल में मिले सहयोग हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया। एसपी ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल लोगों में कोरोना के प्रति सतर्कता कम हो गई है, लोग लापरवाही कर रहे हैं जो कि घातक सिद्ध हो रहा है।

एसपी ने कहा कि लॉकडाउन की नौबत नहीं आए इसके लिए हम सबको कोरोना वैक्सीन हेतु उपाय करते हुए सावधानी बरतनी होगी। बैठक में जिला कलक्टर ने धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों को धार्मिक स्थलों में कोरोना गाइडलाइंस की अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु कहा। जिला कलेक्टर ने लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और सेनेटाइजर आदि का उपयोग करने हेतु कहा। इसी तरह एसपी ने भी धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आपकी बात का लोगों में असर होता है, अतः आप भी लोगों को जागरूक करें।

13 से 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे धार्मिक स्थल-
बैठक में विस्तार से विचार-विमर्श के उपरान्त समस्त प्रमुख गुरूओं, धार्मिक स्थल/संस्था के अध्यक्ष, सचिव, इत्यादि द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चित्तौड़गढ़ जिले के समस्त धार्मिक स्थलों को दिनांक 13 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक नियमित पूजा-अर्चना के अतिरिक्त आम जनता/दर्शनार्थियों हेतु नहीं खोला जायेगा। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से आम जनता/दर्शनार्थियों को सुरक्षित रखा जा सकें। बैठक में एडीएम (प्रशासन) रतन कुमार, एडीएम (भूमि अवाप्ति) अंबालाल मीणा, जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक, उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई, सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर, पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव सहित अन्य अधिकारी एवं धार्मिक स्थलों से आए प्रतिनिधि मौजूद रहे।

धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों ने रखे विचार-
बैठक में रामनारायणजी पुरी महंत कालिका माता मन्दिर दूर्ग चित्तौड़गढ़, अब्दुल मुस्तफा चिश्ती शहर काजी चित्तौड़गढ़, संदीप सिंह गुरू गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा संस्थान चित्तौड़गढ़, फादर डाॅ. जॉनी पी. एब्राहम पादरी पेन्टे कोस्टल चर्च विजय काॅलोनी रेलवे स्टेशन चित्तौड़गढ़, लालचन्द गुर्जर अध्यक्ष झांतला माता ट्रस्ट माताजी की पाण्डोली तहसील एवं जिला चित्तौड़गढ़, प्रहलाद सोनी सांवलियाजी मन्दिर प्राकट्य स्थल बागुण्ड-भादसोडा, दौलत अली दरगाह कमेटी सदस्य काजी चल फिरशा दरगाह चित्तौड़गढ़, शम्भू कुमार व्यास मन्दिर मण्डल समन्वयक एकलिंग ट्रस्ट आसावरा तहसील भदेसर जिला चित्तौड़गढ़, सत्यनारायण जोशी कार्यवाहक अध्यक्ष जोगणिया माता मन्दिर ट्रस्ट तहसील बेगूं जिला चित्तौड़गढ़, छगन लाल गुर्जर अध्यक्ष शनि महाराज मंदिर, आली उचनार खुर्द तहसील कपासन जिला चित्तौड़गढ़, अब्दुल वहीद एवं अशफाक हुसैन प्रतिनिधि दीवाना शाह दरगाह कपासन तहसील कपासन जिला चित्तौड़गढ़, रतन लाल अहीर अध्यक्ष मरमी माता ट्रस्ट तहसील राशमी जिला चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र शर्मा पुजारी बानोडा बालाजी तहसील बेगूं जिला चित्तौड़गढ़, ओमप्रकाश सोमानी वीजासन माता मन्दिर कानरखेडा भूपालसागर तहसील भूपालसागर जिला चित्तौड़गढ़ सहित अन्य प्रतिनिधियों द्वारा विचार व्यक्त किए गए।

Don`t copy text!