Invalid slider ID or alias.

एटीबीएफ ने चित्तौड़गढ़ को समर्पित किया सर्जिकल पॉइंट, परिवहन आयुक्त, कलक्टर व एसपी ने किया लोकार्पण।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।


चित्तौड़गढ़।आचार्य तुलसी बहुउद्देश्यीय फाउंडेशन एटीबीएफ संस्थान अब ना सिर्फ रक्तदान के क्षेत्र में बल्कि पीड़ित मानवता के क्षेत्र में आये दिन नए नए आयाम स्थापित कर रही है, ओर हाल ही में नेकी कि दीवार के रूप में खुशियों के शोरूम की शुरुआत की गई थी इसके बाद गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सामने पुराने जिला चिकित्सालय में एटीबीएफ द्वारा संचालित होने वाला सर्जिकल पॉइंट आमजनता को समर्पित किया गया जिसका लोकार्पण परिवहन आयुक्त राजस्थान रवि जैन ने वीसी के माध्यम से किया तो वही मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर केके शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अध्यक्षता संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल, अतिविशिष्ट अतिथि सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर, पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव ओर बीसीएमओ कपासन डॉ गणपत सिंह चौधरी ने मोली बन्दन खोलकर किया।
अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

संस्थान के सचिव अर्पित बोहरा ने बताया कि कार्यवाहक अध्यक्ष देव शर्मा, जिलाध्यक्ष ओम जैन शंभूपुरा, जिला महासचिव सुरेन्द्र जैन, जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश लक्षकार, चित्तौड़गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष दीपक जैन, कपासन ब्लॉक अध्यक्ष चेतन शर्मा, भदेसर ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर व्यास, कॉर्डिनेटर दिनेश वैष्णव, मुकेश शर्मा, कुन्दन गुर्जर, मदन गिरी गोस्वामी, ललित टेलहयानी, किरण मेहरा, अनिल सुखवाल, दिलीप सुथार, कैलाश सोनी, चित्तौड़गढ़ महिला नगर अध्यक्ष पुर्णिमा मेहता, निम्बाहेड़ा नगर अध्यक्षा ज्योत्सना वीरवाल, उपाध्यक्ष अनामिका चौहान, सचिव तारा पारीक, आशा पोखरना, पारुल वर्डिया, सचिव कल्पना चेलावत, उषा कुमावत, आदि ने अतिथि को माला व उपरना ओढ़कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

संस्थान के संरक्षक सीए अर्जुन मूंदड़ा, शरद सोनी, सत्यनारायन समदानी, ओम प्रकाश औदीच्य, अशोक भंडारी, निर्मला जोशी, ओम भंडारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को वीसी के माध्यम से सम्बोधित करते हुए परिवहन आयुक्त रवि जैन ने कहा कि में संस्थान के कार्यो ओर सेवाओ से बहुत अभिभूत हु, सभी समर्पण भाव से कार्य कर रहे इसके लिए सभी को शुभकामनाएं एव आज सर्जिकल पॉइंट की शुरुआत हो रही जो आजके समय मे बहुत आवश्यक है और संस्थान का बहुत अच्छा प्रयास है, इसके लिए में संस्थान को सदुवाद देता हूं।

जिला कलेक्टर केके शर्मा ने संस्थान द्वारा किये जा रहे पीड़ित मानव सेवा के कार्यो की खुले मन से सराहना की, ओर कहा कि आप सब लोगो से जो एक बहुत अच्छा रिश्ता बन गया यह हमेशा ऐसा ही बना रहेगा, इन्होंने नेकी की दीवार ओर सर्जिकल पॉइंट को शहर वासियों सहित जिले वासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि में तो एटीबीएफ परिवार के एक सदस्य की तरह हु ओर आपको मुझे यहाँ बुलाकर कैसा लगता पता नही लेकिन मुझे यहाँ आकर बहुत अच्छा लगता है, संस्थान के सेवा कार्य ओर पूरी टीम की मेहनत और समर्पण भाव देखता हूं तो बहुत अच्छा लगता है, आप सब ऐसे ही सेवा कार्य करते रहे यही मेरी शुभकामनाएं।

अध्यक्षता कर रहे संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल ने संस्थान की कार्यप्रणाली ओर अब तक किये गए सेवा कार्यो के बारे में विस्तृत से जानकारी देते हुए सम्बोधित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएमएचओ ओर पीएमओ ने भी खुले मन से संस्थान के पीड़ित मानव सेवार्थ किये जा रहे एक के बाद एक श्रेष्ठ कार्यो कि खुले मन से सराहना की, ओर आगे जरूरत पड़ने पर हर सम्भव मदद की बात कही।

प्रतियोगियों को किया सम्मानित।
————————————
कुछ समय पहले एटीबीएफ द्वारा एटीबीएफ को जानो प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया था प्रतियोगिता प्रभारी पूर्णिमा मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता में 650 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमे कल्पना चेलावत को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र और 5100 रूपये का चेक दिया, द्वितीय आने पर करुण जैन को प्रशस्ति पत्र और 3100 का चेक एवं तृतीय रहे अजय त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र और 2100 रुपये का चेक सौंपा, हालांकि कल्पना चेलावत निम्बाहेड़ा ने विजेता राशि का चेक पुनः संस्थान को सौंपते हुए पीड़ित मानव सेवा के लिए समर्पित किया।

कार्यक्रम में 50 से भी कम लोग शामिल हुए।
————————————
कार्यक्रम पहले बड़े स्तर पर करने का था लेकिन नई कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार फिर बदलाव किया गया और 50 से भी कम लोग इस आयोजन में शामिल हुए और कोई भी बिना मास्क नजर नही आया जिसकी स्वयं एसपी भागर्व ने भी सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा मेहता ने किया व अंत मे जिलाध्यक्ष ओम जैन शंभूपुरा ने आभार प्रकट किया।

Don`t copy text!