Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ जिले के प्रत्येक पुलिस थाने में सीसीटीवी लगाने हेतु एसपी को सौंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


चित्तौड़गढ़ जिले के सभी थानों में कैमरे लगवाने हेतु आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अभियंता अनिल सुखवाल ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
एसपी भार्गव को सौंपे ज्ञापन में बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय, दिल्ली के दिनांक 2 -12 -20 के परमवीर सिंह सैनी v /s बलजीत सिंह व अन्य के आदेशानुसार पुलिस थाना परिसर के प्रवेश / निकास , मुख्य द्वार , लॉकअप , समस्त गलियारे , लॉबी/ रिसेप्शन , बरामदे / आउट हाउस ,इंस्पेक्टर कक्ष , सब इंस्पेक्टर कक्ष , लॉक अप के बाहर का क्षेत्र , स्टेशन हॉल , पुलिस स्टेशन के बाहर का कंपाउंड , वाश रूम / टॉयलेट के बाहर ( अंदर नहीं ), ड्यूटी अफसर का कक्ष, पुलिस थाने के पीछे का क्षेत्र आदि में सीसीटीवी लगवाना आवश्यक है।
पुलिस थानों में लगवाए जाने वाले सीसीटीवी में नाईट विज़न कैमरा , ऑडियो व वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होना और ऐसी रिकॉर्डिंग को कम से कम 18 माह तक रखना आवश्यक है।
ज्ञापन लिख जिलाध्यक्ष सुखवाल ने निवेदन किया कि चित्तौड़गढ़ ज़िले के समस्त थानों में इस व्यवस्था को लागू कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए आदेश की अनुपालना करवाने का श्रम करें।
उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में आम आदमी पार्टी जिला चित्तौड़गढ़ की टीम 15 दिवस पश्चात लिए गए आवश्यक कदम की जानकारी प्राप्त करने आप से पुनः संपर्क करेगी।
इस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने जल्द उचित कदम उठाये जाने का आश्वासन दिया।

Don`t copy text!