चित्तौड़गढ़ में अवैध जल दोहन का मामला थमने का नाम नही ले रहा इसके बाद बजरंग दल ने एक ओर बढ़ा कदम उठाया है।
बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अमृत माली ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा लगातार अवैध जल दोहन किया जा रहा है जिले भर से ज्ञापन प्रदर्शन रोड जाम करने के पश्चात भी प्रशाशन कुंभकरण की नींद सो रहा है लगातार शहरवासी व ग्रामीण चीख चीख कर बता रहे है कि इस बार चित्तौड़ की जलीय स्थिति काफी गंभीर बनी हुई काफी जगह बोरवेल सुख चुके है तो कही जगह पर पानी टूट चुका है शहरी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति भी पाथरे कर दी गई है जल संकट को लेकर जल दायक विभाग भी लगातार सूखा ग्रस्त व जल संरक्षण की खबर रोजना अपडेट कर रहा फिर अभी अधिकारी नाम मात्र कि खाना पूर्ति करके बैठ जाते है। राष्ट्रीय बजरंग दल अवैध जल दोहन बंद करवाने को लेकर लगातार एक महीने से ज्ञापन, प्रदर्शन, नुकड नाटक के माधयम से प्रसासन से कारवाई की गुहार कर रहा पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ नाम की खाना पूर्ति ओर आदेश जारी होते रहे उसी के चलते अब राष्ट्रीय बजरंग दल ने क्रमिक हड़ताल की ओर रुख किया।
मीडिया प्रभारी विकास सैनी ने बताया कि धरने से पूर्व राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष अमृत माली की गिरफ्तारी हो जाती है 2016 के किसी मामले में, जबकि अमृत माली लगातार प्रशाशन के साथ मिलकर कार्य कर रहे लोक डाउन के समय भी 50 हजार से अधिक भोजन पैकेट तथा मास्क वितरित किए तथा हर कार्यक्रम में प्रशासन का सहयोग कर रहे पर धरने से पूर्व गिरफ्तारी होना कहीं ना कहीं ऐसा लग रहा है कि हमारे ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही रही फिर भी हम हर परिस्थिति में आम जनता के लिए संघर्ष करते रहेंगे ओर आम जनता के हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे जब तक अवैध जल दोहन बन्द नहीं हो जाता तब हम कार्मिक हड़ताल जारी रखेंगे जरूरत पड़ने पर भूख हड़ताल भी करेंगे रोज बजरंगी बदल बदल कर अनिश्चित कालीन धरना देते रहेंगे ।
आज धरने पर राष्ट्रीय बजरंग दल नगर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सुथार, सुरक्षा प्रमुख शिव प्रकाश लोदा, दुर्ग सयोजक लोकेश माली, दुर्ग सुरक्षा प्रमुख दीपक तेली, नगर मीडिया प्रभारी विकास सैनी आदि ने मिलकर धरना दिया। ग्रामीण व शहरवासियों का भी पूर्ण रूप से समर्थन मिल रहा है।