जालमपुरा स्थित शीतला वाटिका में आयोजित प्रथम भव्य श्री श्याम कीर्तन सोमवार रात्रि को हुआ जो मंगलवार भोर तक चलता रहा।
आयोजक मंडल हारे का सहारा मित्र मंडल मित्र मंडल जालमपुरा के युवा इस सेवा हेतु पिछले एक महीने से तैयारियां में जुटे हुए थे जिन्होंने एक छोटे से कस्बे में भव्य सफल आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विजय शर्मा ने गणेश वंदना से करवाया वही श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल शंभूपुरा के अध्यक्ष गोपाल नामदेव ने स्तुति के साथ ही कार्यक्रम को आगे बढ़ाया एव संचालन किया।
मंदसौर से आये गायक संजय गोस्वामी ने खाली ना गया कोई मेरे श्याम के द्वारे से, मारा सांवरिया सरकार थारो खूब सज्यो दरबार, आज बृज में होली रे रसिया आदि कई मीठे मीठे भजनों से बाबा श्याम व भक्तों को रिझाया।
गायक दीपक वैष्णव मंदसौर ने खाटू वाले श्याम धनी,गर जोर मारो चाले, लगे बदला सा तू आज सांवरे किसने किया श्रंगार, गहरा हो नाता बाबा का सबसे, घर का कोना कोना मेने फूलों से सजाया आदि कई श्याम बाबा के भजनों से पांडाल में बेठे श्याम भक्तों में नया जोश भर दिया।
मंदसौर से आई गायिका हीना डाँगी पटेल ने सांवरियो है सेठ मारी राधाजी सेठानी है, मारे सिर पर है सांवरिया रो हाथ, दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से, सेठा में सांवरो सेठ, मारे सिर पर बाबा श्याम घुमादो मोर छड़ी, आदि कई श्याम बाबा ओर सांवरिया सेठ के भजन प्रस्तुत किये जिस पर पांडाल में बेठे महिला पुरुष व युवा श्याम भक्त अपने आप को नही रोक पाए और बाबा की सेवा में उनके भक्तों के कदम थिरकने लगे।
प्रतापगढ़ से आये गायक कुमार गिरधर ने अब तेरे सिवा बाबा कोन हमारा है, मिलोगे बाबा तो बताये कि बाबा आदि कई भाव भरे भजनों से श्याम भक्तों को भक्ति रस में डुबो दिया।
गायिका वंदना राव मंदसौर ने हमे भी बुला रे खाटू नगरी, मीठे रस से भरोड़ी राधा राणी एव गायिका दीपिका चंद्रवंशी चित्तौड़गढ़ ने लगन तुमसे लगा बेठे ओर वही अंत मे चन्देरिया से संगीत की दुनिया मे उगता सूरज बालिका तनु ने मेरे सिर पर बाबा श्याम घुमादे मोर छड़ी गाकर भक्तों को खूब रिझाया, भक्त बाबा के सामने अपने आप को नही रोक पाए और इस खाटू बाबा के प्रथम भव्य कीर्तन में नाचते गाते खूब आंनद लिया।
हारे का सहारा मित्र मंडल के रवि तनेजा, कैलाश गुर्जर, कैलाश शर्मा, मुकेश वैष्णव, दिनेश वैष्णव, चरण जाट, पूरन गुर्जर, चरण सिंह चौधरी, सुनील सेन, सुनील जाट, अर्जुन जाट, रामनिवास गायरी, चंदू गुर्जर, विजय जाट, डाल चंद गायरी, शंभु गायरी, कमल जाट, भारत जाट, कैलाश प्रजापत, मनोहर जाट, प्रहलाद गुर्जर, अर्जुन सिंह चौहान, प्रकाश बैरागी, महेंद्र जाट, पृथ्वीराज गायरी, शंकर गुर्जर, कंवरलाल सुथार, शिव जाट, मुकेश डुंडी, विशाल जाट, विष्णु सेन, धर्मराज गुर्जर, हिम्मत जाट, रामनारायण जाट, अजय जाट, नरेंद्र जाट, अरविंद जाट, गोपाल शर्मा, कन्हैया लाल डुंडी, ननी गोपाल विश्वास, धर्मसिंह जाट, विक्रम सिंह शक्तावत, सुनील तेली, अंकित शर्मा के कार्यकर्ताओं ने इस भव्य आयोजन में श्याम वंदना करने पहुचे अतिथि चरण सिंह जाट खोर, राम प्रसाद जाट पाटनिया, अविनाश जाट पाटनिया, रामनिवास जाट, हर्षवर्धन सिह रुद, श्रवण सिह राव, कालु जाट अरनिया पन्थ, राम लाल जाट बिलोदा, राम स्वरूप जाट बिलोदा आदि को माला व श्याम दुप्पटा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया।
इस दौरान बाबा का विशेष दरबार सजाने पर घनश्याम पाटीदार, निशुल्क जल सेवा के लिए संजय जायसवाल, विशेष सज्जा व टेंट के लिए शिव टेंट, चाय सेवा के लिए धर्मराज गुर्जर, भारत जाट, व श्रेष्ठ सेवा के लिए दिनेश वैष्णव, खाटूश्याम से विनोद शर्मा, सहित इस आयोजन का नेतृत्व कर सहारा देने के लिए श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल शंभूपुरा सहित अन्य सहयोगी रहे सभी का हारे का सहारा मित्र मंडल जालमपुरा ने सम्मान कर आभार जताया।
इस दौरान शंभूपुरा, गंगरार, चन्देरिया, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, कन्नौज, सुखवाड़ा, निकुंभ, श्याम मित्र मंडल के समस्य ग्रामवासी श्यामप्रेमी मोजुद रहें।