राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी जेल से 16 कैदी फरार हो गए हैं। इस घटना के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। फरार कैदियों को पकड़ने के लिए जोधपुर जिले में जगह-जगह नाकाबंदी की जा रही है और शहर की सीमाओं पर भी जांच हो रही है किंतु जेल से भागने वाले इन शातिर बदमाशों का अभी तक कोई पता नही चल पाया है। कयास लगाया जा रहा है कि कैदी सुनियोजित तरीके से जेल से फरार हुए हैं। कैदियों के भागने की सूचना तुरंत जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को दी गई। बताया जा रहा है कि उनके निर्देश के बाद फलौदी के विभिन्न रास्तों पर सघन नाकेबंदी की गई है। यहां से निकलने वाले हर वाहन की बारीकी से तलाशी ली जा रही है।
उपजिला कलेक्टर यशवंत आहूजा ने बताया कि फलोदी जेल की महिला सुरक्षा प्रहरी की आंखों में मिर्च डालकर यह कैदी फरार हो गए। उन्होंने बताया कि जब हंगामा हुआ तो जेल कर्मियों ने जाकर देखा तो सब्जी बिखरी हुई थी। जलन से महिला प्रहरी तड़पकर चिल्ला रही थी।
वही एक साथ इतने शातिर अपराधियों का जेल से मिर्ची डालकर भागना जेल प्रसाशन पर कई सवालिया निशान खड़े करता है।