चित्तौडगढ। शहर में कोरोना के बढ रहे संक्रमण को देखते हुए नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने शहर का निरीक्षण करते हुए सदर बाजार स्थित एक अमित टेक्सटाइल और बलाईयों की कुई स्थित एक वस्त्र भण्डार पर कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं होने पर प्रतिष्ठान को 24 घंटे के लिए सीज किया। निरीक्षण के दौरान सदर बाजार स्थित एक टेक्सटाईल दुकान व बलाईयों की कुई स्थित एक वस्त्र भण्डार पर दुकानदार द्वारा स्वयं एवं ग्राहक से कोरोना गाइडलाइन की पालना नही करवाने पर दोनों प्रतिष्ठानों को 24 घंटे के लिए सीज किया गया। कार्रवाई के इस दौरान आमजन को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने हेतु अपील करते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों को मास्क का वितरण किया गया तथा कई लोगों के चालान बनाए गए। आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन की पालना कराये जाने को लेकर नगर में आमजन को कोरोना प्रोटोकोल की पालना हेतु बार-बार अपील की जा रही है, किन्तु आमजन द्वारा इसमें लापरवाही बरती जा रही है।