चितौड़गढ। चितौड़गढ जिले के गंगरार उपखंड मुख्यालय पर इन दिनों किन्नरों का महासम्मेलन आयोजित हो रहा है।मेवाड़ गद्दी पति गंगरार से किन्नर रेखा भुवाजी ने बताया कि यह कार्यक्रम एक अप्रैल से शुरू होकर बारह अप्रैल तक जारी रहेगा। जिसमे भारत के किन्नर समाज के लोग भाग लेगे।वर्तमान समय में कोरोनो महामारी को देखते हुये।कार्यक्रम में तीस से पेतीस लोगो को ही अनुमति प्रदान की जा रही है। सभी को सख्त निर्देश दिए गए है,सोशल डिस्टेंसरी का विशेष ध्यान रखते हुए मुंह पर मास्क अनिवार्य रूप से रखना है।साथ ही आम जन से अपील की हमे बीमारी से लड़ना है न की बीमार से,हमे सरकार के दिशा निर्देश का पालन करते हुये अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाना है, यही वास्तव में देश सेवा है।
किन्नर सम्मेलन के दोहरान भजन संध्या, लोक गीत फिल्मी गीत, गजल, नृत्य का आयोजन होता है।इसके साथ ही ईश्वर से देश में अमन चैन की प्रार्थना की जाती है।
आज मंगलवार को समता वाटिका से किन्नरों का जलूस प्रारंभ हुआ जो चांद पोल गंगरार पहुंचा जहां चाक पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ तत्पश्चात गाजे बाजे बैंड बाजों के साथ नाचते गाते किन्नर पुनः समता वाटिका पहुंचे।इस दोहरान किन्नरों ने ईश्वर से प्रार्थना की गंगरार क्षेत्र कोरोना महामारी से दूर रहे। लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे इन्हे बीमारी कभी न छूये।