Invalid slider ID or alias.

कपासन पुलिस की लगातार मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुध प्रभावी कार्यवाही जारी मौके से 425 किलो अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त किया गया।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

थानाधिकारी कपासन हिमाशुंसिह ने बताया कि 5 अप्रैल को ओमप्रकाश ओला उ.नि. इंचार्ज थानाधिकारी थाना कपासन मय जाब्ता अनुसंधान किट के लोकल एवंम स्पेशल एक्ट की कार्यवाही करने हेतु व सर्कल गस्त करने हेतु रवाना हो कस्बा कपासन केशरखेडी चौराहा, भट्टो का बामनिया गस्त करता हुआ तुर्किया खुर्द पहुचा कि जरिये मुखबीर की सुचना पर गांव तुर्किया खुर्द से तुर्किया कला जाने वाली पक्की सडक के दाहिनी दिशा मे अंन्दर सरकारी नर्सरी मे खजुर के पेडो के आस-पास तलाश करने पर ड्रेगन लाईट व सरकारी जीप की लाईट मे सफेद व काले रंग के कट्टे पडे हुए दिखाई दिये। ओमप्रकाश ओला मय जाप्ता गाडी से उतर कर पास गये तो देखा की सफेद व काले रंग के कट्टों मे अवैध अफीम डोडा चुरा भरा हुआ हो आस पास कोई नही था। मौके पर नियमानुसार जब्ती की कार्यवाही कर सफेद व काले रंग के कुल 20 कट्टों मे 425 किलो अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त किया जाकर थाने पर पहुंच कर एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अंग्रीम अनुसंधान उच्चाधिकारीयों के आदेशानुसार रमेश कविया पु.नि थानाधिकारी थाना राशमी के जिम्मे किया गया।
Don`t copy text!