वोट नही तो काम नही के विरोध में उंखलिया में चल रहा ग्रामीणों का अनशन सहकारिता मंत्री के आश्वाशन के बाद समाप्त।।
वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@डेस्क।
उंखलिया गांव में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गुस्साए ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठ गए थे जो दूसरे दिन सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना व बीडीओ के आश्वाशन पर अधिकारी की उपस्थिति में समाप्त हुआ।
जुगल किशोर धाकड़ ने बताया कि गांव में ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे है और जब हमने स्थानीय सरपँच ओर प्रधान को समस्या से अवगत करवाया तो उन्होंने कहा कि जिन्होंने हमे वोट दिए बस वही काम होगा अन्यत्र नही जिस पर कैलाश धाकड़ के नेतृत्व में गुस्साए ग्रामीण महिला पुरुष आमरण अनशन पर बैठ गए, धरने पर बेठे ग्रामीणों को यूथ कोंग्रेस ओर एनएसयूआई ने भी सहयोग किया। जब धरने की जानकारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को मिली तो उनके निर्देशन पर बीडीओ ने एईएन अनिल जैन और जेटी लक्ष्मीनारायण को मौके पर भेजा जहा अधिकारी ने अनशन स्थल पर पहुच ग्रामीणों की समस्याओं को जाना ओर जल्द समाधान का आश्वासन दिया एव धरने के नेतृत्व कर रहे कैलाश धाकड़ सहित अन्य को अधिकारियों ने जूस पिलाकर एव माला पहनाकर अनशन समाप्त करवाया।
इस पर ग्रामीणों ने सहकारिता मंत्री आंजना ओर बीडीओ का आभार जताया।
इस मौके पर युवा नेता कैलाश धाकड़, जुगल किशोर, नवीन, जमनालाल, प्रेमचंद, पप्पु, लालचंद, गोरिलाल, राजपाल, विक्रम, अरविंद सहित बड़ी संख्या महिला पुरूष ग्रामीण मोजुद रहे।