उंखलिया में ग्रामीण जल समस्या को लेकर आमरण अनशन पर बेठे, ग्रामीणों का आरोप, जनप्रतिनिधियों ने कहा जिसने वोट नही दिया उसके लिए पानी नही है।
वीरधरा न्यूज़। शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा।अल्पवृष्टि के कारण जहा क्षेत्र में सभी तरफ जल समस्या गहराती जा रही है
ओर वही कई जगह जनता को पीने के लिए भी पानी उपलब्ध नही हो रहा है इसलिए वो जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रही है।
लेकिन बजाए जल उपलब्ध कराने के जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को ये कहते हुए खुलेआम हड़काया जा रहा है कि जिसने वोट नही दिया उसके लिए पानी नही है।
ऐसा ही एक मामला उंखलिया ग्राम पंचायत का है जहां के ग्रामीणों ने सरपंच के लिए बीजेपी के उम्मीदवार को चुना है बल्कि पंचायत समिति प्रधान भी उंखलिया से ही बने है
ग्रामीणों ने प्रधान बगदी राम धाकड़ ओर सरपंच ऊँकार लाल धाकड़ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा केवल अपने समर्थकों का ध्यान रखा जा रहा है ओर उन्हें ट्यूबवेल ओर मोटर सहित सभी ज़रूरी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसके लिए भी बिना राजकीय स्वीकृति के सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। वही अन्य लोगो की अनदेखी की जारी ओर कोई सुनवाई भी नही कर रहे जिसके चलते ग्रामीणों को मजबूर ओर परेशान होकर आमरण अनशन करना पड़ रहा है।
शनिवार से ही कैलाश धाकड़ के नेतृव में जुगल किशोर, राजपाल सिंह , विक्रम, अरविंद, कालू राम , बबलू , रोहित, पप्पू , किशन, कवरलाल , शांतिलाल, लाल चंद, नंदराम, नाथूलाल, बद्रीलाल , नारायण , केशुराम, प्रेम बाई , कालीबाई , मुनाबाई, सरिता बाई , बेनाबाई सहित बड़ी सख्या में महिला पुरुष ग्रामवासी आमरण अनशन पर बेठे है।