Invalid slider ID or alias.

कलेक्टर-एसपी ने दिखाई सख्ती, शहर के कई इलाकों किया औचक निरीक्षण, गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के काटे चालान सदर बाजार स्थित साड़ी शोरूम को किया सील।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार

चित्तौड़गढ़।कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। कोरोना रोकथाम हेतु जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को जिला कलेक्टर के के शर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने पुलिस बल के साथ शहर के गोल प्याऊ, सब्जी मंडी, प्रजापत मार्केट, बलाइयों की कुई, लोहार मोहल्ला, सदर बाज़ार सहित विभिन्न इलाकों में निरीक्षण किया। एक ओर जहां गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के मौके पर ही चालान काटे गए तो वहीं कई जरूरतमंद लोगों को पुलिस की टीम द्वारा मास्क वितरित कर जागरूक रहने को कहा गया।
सदर बाजार स्थित एक साड़ी शोरूम को जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित कर मौके पर ही सील करवाया। शोरूम के दोनों फ्लोर पर कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और एसपी के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रतन कुमार, नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि मास्क लगाने की आदत छुट सी गई है, अपने पास मास्क होने के बावजूद भी लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, कई लोग अधिकारियों को देखकर मास्क लगा रहे हैं और कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे हैं। कलक्टर शर्मा ने कहा कि हम सभी को चाहिए कि मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं और सेनेटाइजर आदि का उपयोग कर खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। इसी तरह जिला एसपी दीपक भार्गव ने भी लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी जिला कलक्टर और एसपी पुलिस बल के साथ शहर के कई इलाकों में निरीक्षण कर लोगों से समझाइश कर चुके हैं। लेकिन फिर भी देखा जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में अब प्रतिदिन जिला प्रशासन की टीमों द्वारा अलग-अलग इलाकों में भ्रमण कर सख्ती से कार्रवाई की जाने लगी है।
Don`t copy text!