वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर के.के. शर्मा ने बुधवार को डी ओ आई टी के वीसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपखंड अधिकारियों , तहसीलदार, विकास अधिकारियों एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपने अपने क्षेत्र में सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एसओपी की पालना सुनिश्चित करवाते हुए भीड़-भाड़ वाले स्थानों यथा सब्जी मंडी, बस स्टैंड, बाजारों आदि का पुलिस के साथ भ्रमण-निरीक्षण कर उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना एवं कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर पीईईओ की अध्यक्षता तथा शहरी क्षेत्रों में वार्डवार पार्षद एवं बीएलओ की निगरानी समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में शिक्षण कार्य संचालित हो रहे विद्यालयों के विद्यार्थियों को कोविड जांच करने एवं जो विद्यार्थी पॉजिटिव पाए जाएं उनका उपचार तत्काल कर होम आइसोलेट किया जाए।
उन्होंने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से टीकाकरण की जानकारी लेते हुए कहा कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लाभार्थियों का भी टीकाकरण होगा इसकी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारियों को कोरोना गाइड लाइन की अपने-अपने क्षेत्रों में पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए पालना नहीं करने पर जुर्माना लगाने एवं सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
वीसी के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार, अतिरिक्त कलक्टर (भू.अ.)अंबालाल मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रामकेश गुर्जर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।