Invalid slider ID or alias.

श्याम नगरी में निकली श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।


शंभूपुरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाए जा रहे 14 वे श्याम वंदना एवं रंग रंगीला फाग महोत्सव के शुभारंभ में नगर में बुधवार को श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा का शुभारंभ श्याम बगीची शंभूपुरा से हुआ जो नगर के मुख्य मार्गो ओर चोराये से होकर पुनः श्याम बगीची पहुची, रास्ते मे जगह जगह विभिन्न संगठनों और समाजसेवियों ने बाबा की शोभायात्रा का स्वागत किया, इस दौरान बाबा की इस भव्य शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष व युवा श्याम भक्त कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मास्क लगाकर ओर दूरी बनाकर शामिल हुए जो गाजे बाजे के साथ नाचते गाते शोभायात्रा निकाली गई, जिसमे श्याम बाबा बग्गी में सवार थे जिनके आगमन पर श्याम प्रेमियों ने जगह जगह बग्गी रुकवा पूजा अर्चना की।

श्याम आराधना ज्योत का स्वागत किया।
—————————————–
खाटू से निकली बाबा की जोत श्री श्याम आराधना ज्योत यात्रा की बस करीब 2 बजे शंभूपुरा पहुची जहा श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल के अध्यक्ष गोपाल नामदेव सहित मंडल के कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों ने ज्योत यात्रा का भव्य स्वागत अभिनन्द किया उसके बाद शोभायात्रा के साथ ज्योत यात्रा भी श्याम बगीची पहुची जहा महाआरती हुई उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।


शोभायात्रा में पूर्व विधायक व जिला परिषद सदस्य बद्रीलाल जाट, पहलवान कैलाश गुर्जर, चन्देरिया आस्था मित्र मंडल से अशोक भंडारी आदि सहित मंडल के सदस्य और ग्रामवासी मोजुद रहे।

Don`t copy text!