चित्तौड़गढ़ में राजस्थान दिवस पर सुबह से दिखा उत्साह मैराथन दौड़, रंगोली प्रतियोगिता और प्रदर्शनी का हुआ आयोजन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।
चित्तौड़गढ़।राजस्थान दिवस के अवसर पर चित्तौड़गढ़ में जिला प्रशासन ओर पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंगलवार सुबह 8 बजे मैराथन दौड़ को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रतन कुमार ने मशाल जलाकर एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्टेडियम में एडीएम रतन कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए उत्साहवर्धन किया। इस दौरान सीडीईओ अरुण दशोरा और डीईओ शांतिलाल सुथार भी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर के के शर्मा इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम पहुंचे जहाँ उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले में हुए विकास कार्यों को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जिसमें विभिन्न विकास कार्यों और कोरोना रोकथाम अभियान में प्रशासन द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यों को दर्शाया गया था। प्रदर्शनी में हाल ही में शुरू हुई चित्तौड़गढ़ की ”आरोग्य साथी” एप्लीकेशन और वन विभाग द्वारा आयोजित पलाश पुष्पन उत्सव को भी शामिल किया गया। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ऑडिटोरियम में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसकी जिला कलेक्टर के के शर्मा ने जमकर सराहना की और महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (भूमि अवाप्ति) अंबालाल मीणा, यूआईटी सचिव सीडी चारण, उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) कल्याणी दीक्षित, पीआरओ प्रवेश परदेशी, पर्यटन अधिकारी शरद व्यास सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।