वीरधरा न्यूज़@ चित्तौड़गढ़@ डेस्क
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए चित्तौड़गढ़ कि पर्यावरण मित्र दिव्या जैन ने कहा कि 25 अप्रेल को भगवान महावीर का जन्म कल्याणक (जन्म जयंती) है ओर उसी दिन रीट परीक्षा का आयोजन रखा गया था, जिसे लेकर मेने व सत्य अहिंसा के सिध्दांतो को मानने वाले समस्त जनों ने अलग अलग तरीके से निवेदन किया, संदेश प्रेषित किया, अल्पसंख्यक आयोग द्वारा भी तुरन्त एक्शन लिया गया, जिससे सरकार ने कमेटी बनाई और उसके सुझाव के अनुसार परीक्षा की तिथि 25 अप्रेल को परिवर्तित कर दिया गया है । इसके लिए मुख्यमंत्री गहलोत का बहुत बहुत आभार जिन्होंने सबकी भावनाओ को प्रमुखता दी साथ ही ईडब्ल्यूएस के लिए आयु व शुल्क में छूट के लिए बहुत बहुत आभार ।
साथ ही दिव्या ने कहा कि जब वार्षिक कलेण्डर पूर्व में ही बन जाते हैं और उसमें त्योहार, पर्व अवकाश आदि का पूरा विवरण होता है, तो फिर क्यो नही उसको ध्यान में रखा गया । ध्यान नही रखने के कारण न केवल जैन समाज बल्कि बहुप्रतीक्षित रीट की परीक्षा की तैयारी कर रहे 16 लाख से भी अधिक भाई बहनों को परेशान होना पड़ा, उनको भी असमंजस रहा, आगे से उन्होंने इसे अवसरों को ध्यान में रखकर ही ऐसी परीक्षा तिथि तय करने का आग्रह किया।