Invalid slider ID or alias.

डीएसटी ओर गंगरार थाना की सयुक्त कारवाही, 2600 लीटर अवैध बायो डीजल सहित 2 टैंकर व अन्य उपकरण जप्त कर 2 चालक गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क


चित्तौड़गढ़।दीपक भार्गव पुलिस अधीक्षक चित्तौरगढ़ ने बताया कि जिला हाजा में अवैध तरीके से बायो डीजल के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम को आज दिनांक 27 मार्च को जरिए मुखबीर सूचना मिली की गंगरार थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 79 पर होटल महादेव रायका, सोनियाणा पर एक बड़े टैंकर व एक छोटे मैजिक टेंम्पो जिस पर छोटा टैंकर लगा हुआ है और बडे टैंकर से छोटे टेंकर में बायोडीजल जैसा पेट्रोलियम पदार्थ खाली करने की फिराक में खड़े हैं दोनों टैंकरों के ड्राइवर भंवरलाल व महबूब खान मुसलमान बायोडीजल जैसा पेट्रोलियम पदार्थ लाकर बेचते हैं | जिनके पास काफी मात्रा में अवैध बायोडीजल जैसा पेट्रोलियम पदार्थ मिलने की संभावना है सूचना पर कार्यवायी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में पवन कुमार हैड कानी और वृत्ताधिकारी गंगरार कमल जांगिड़ व शिवराज गुर्जर थानाधिकारी गंगरार के नेतृत्व में धूडा राम स. उ. नि. मय जाप्ते के मुताबिक सूचना के महादेव रायका होटल सोनियाणा पर पहुंचे। मौके पर बड़े टैंकर से मोटर लगाकर छोटे टैंकर में पाइप लगा हुआ मिला। बड़े टैंकर के चालक से नाम पते पूछे तो चालक ने अपना नाम भवरलाल पिता राणा राम जाट निवासी भेड थाना लोहावट जिला जोधपुर तथा मैजिक टेम्पू टेंकर के चालक ने अपना नाम मेहबूब खा पिता सरदार खान निवासी कुंभानगर, चित्तौरगढ़ होना बताया।
सूचना पर जिला रसद विभाग से सुमन तिवारी प्रवर्तन अधिकारी और ज्योति खटीक मोके पर पहुँचे जिनके द्वारा जाँच करने पर बड़े टेंकर में 1900 लीटर बॉयोडीजल तथा छोटे टेम्पू में 700 लीटर बायो डीजल भरा हुआ पाया गया जिनका दोनो चालको के पास कोई लाइसेंस या परमिट नही पाया गया। जिस पर मोके पर ही दोनो छोटे-बड़े टैंकरो, डीजल निकालने के उपकरण मोटर, पाईप व 2600 लीटर बायो डीजल को बजह सबूत जब्त किया गया तथा दोनो चालको को मौके से गिरफ्तार कर बाद कार्यवाही दोनो चालको के विरुद्ध थाना गंगरार पर प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनो आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि ऊक्त बायो डीजल गुजरात से लाकर चोरी छिपे वाहन चालकों को बेचते हैं।

Don`t copy text!