Invalid slider ID or alias.

30 मार्च को राजस्थान दिवस का होगा आयोजन, जिला कलक्टर ने प्रभारी अधिकारियों को सौंपे दायित्व।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।


चित्तौड़गढ़। कोरोना महामारी रोकथाम गाइडलाइंस का पालन करते हुए जिला मुख्यालय पर 30 मार्च को एक दिवसीय राजस्थान दिवस का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम तथा गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने राजस्थान दिवस के प्रस्तावित कार्यक्रमों के लिए विभिन्न प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं।
प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार 30 मार्च को प्रातः 8:00 बजे राजस्थान डे मैराथन होगी, जो कलेक्ट्रेट चौराहे से शुरू होकर गोरा बादल स्टेडियम तक पहुंचेगी, इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शांतिलाल सुथार प्रभारी होंगे। इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में सुबह 10 से 5 बजे तक राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी लगेगी, इसके प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रवेश परदेशी होंगे। इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में ही सुबह 10 से 5 बजे तक रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन के लिए उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग राजकुमारी खोरवाल को तथा इंदिरा गांधी  ऑडिटोरियम में शाम 7 से 8:30 तक होने वाली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन के लिए सहायक पर्यटन अधिकारी शरद व्यास को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
जिला कलक्टर ने समस्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के रूप में अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि अवाप्ति अम्बालाल मीणा को बनाया है कलक्टर ने कोविड गाइडलाइंस की अनुपालना करते हुए राजस्थान दिवस के दौरान विभिन्न आयोजनों के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उन्हें सौंपे गए दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करें।

Don`t copy text!