वीरधरा न्यूज़।सुखवाडा@ श्री मुकेश धाकड़।
उदयपुर चितौडगढ सिक्सलेन स्थित नाहरगढ़ ग्राम पचांयत की नर्सरी मे दोपहर में अज्ञात कारणो से आग लग गई जिसमें कई पेड जल गए आग नर्सरी से पास में खेतों तक पहुंच गई ग्रामीण दौड़े तब तक आग ने दो किसानों के गेहूं आग में जल गए। ग्रामीणों व दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया ।
नाहरगढ़ ग्राम पचांयत की नर्सरी मे अचानक आग लग गई हवा तेज होने से आस पास पेडो व झाडियो को चपेट ले लिया धुवा देख कर होडा चोराया डेलवास हाजा खेडी सहित आस पास गांवो के लोग मोके पर दोड कर आ गये। आग तेजी से खेतो की तरफ बढने से ग्रामीणो मे अफरा तफरी मच गई सूचना पर चित्तौड़ नगर परिषद से दमकल मौके पर पहुंची हाजा खेड़ी गांव से 100 से अधिक ग्रामीण आग बुझाने दोड आएं, पंप सेट चालू करके आग बुझाने का प्रयास किया तब तक आग गोटू लाल जाट व माधु लाल जाट के खेत पर कटे हुए गेहूं जल गए । दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे। आशंका जताई जा रही नर्सरी मे जलती हुई सिगरेट फेंक दी होगी जिससे आग लग गई।