वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ श्री ठाकुर कुमार सालवी
चितौड़गढ़/गंगरार। बच्चो ने एक बार फिर गंगरार का नाम रोशन किया है। नवोदय प्रवेश परीक्षा चयन में 5 बच्चों का चयन। कक्षा 9 वी नवोदय विद्यालय लेटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ। जिसमें चित्तौड़गढ़ जिले की कुल 6 सीटों में से 4 सीटों पर एम-2 प्रयास नि:शुल्क शिक्षण अभियान के बच्चों ने बाजी मारी। जैसे ही नगर में यह जानकारी मिली तो खुशी की लहर दौड़ गई। ग्राम वासियों ने चयनित छात्रों का माल्यार्पण कर और आतिशबाजी करके स्वागत किया। एम-2 के स्थापक मनोज मीणा ने बताया कि M-2 प्रयास से कुल 5 बच्चों का चयन हुआ है, प्रद्युमन सिंह चौहान, कन्हैया लाल तेली, शुभम सुथार, प्रहलाद अहीर और गौरव मीणा (अलवर जिले से गंगरार रहकर तैयारी की) का चयन हुआ है।
विगत आठ वर्षों से एम-2 प्रयास लगातार सफल प्रयास कर रहा है।जिसके चलते गंगरार की शिक्षा के क्षेत्र में एक पहचान बनी है। दूर दराज से बच्चे अब यहां शिक्षा ग्रहण करने पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सरकारी विद्यालयों में बच्चों का नामांकन काफी हद तक बढा है। वर्तमान समय में चित्तौड़गढ़,भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, अलवर, बारा व अन्य जिलों से बच्चे यहां शिक्षा से लाभान्वित हो रहे हैं।