छात्र छात्राओं के साथ बदसलूकी करने वाले बस कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@श्री मोइन खान।
बनेड़ा।शाहपुरा देवली मार्ग पर चलने वाली प्राइवेट बसों को बनेड़ा कस्बे में होकर निकलवाने व मंगलवार को स्कूल के छात्र छात्राओं छात्र धक्का-मुक्की एवं बदसलूकी करने वाले बस कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कीर्तिवर्धन सिंह राठौड़ ब्लॉक अध्यक्ष बनेड़ा के नेतृव मे बनेड़ा उपखंड अधिकारी को इस सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा।
छात्र नेता नारायण गुर्जर ने बताया की बनेड़ा कस्बे में संचालित अक्षय स्मारक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनेड़ा क्षेत्र के आसपास के गांवों से रोजाना बच्चे प्राइवेट बस में बैठकर बनेड़ा विद्यालय में आते हैं लेकिन कुछ समय से प्राइवेट बस वाले अपनी मनमानी कर रहे हैं एवं छात्र छात्राओं के साथ बदसलूकी कर रहे हैं गाली गलौज करके बनेड़ा कस्बे से बाहर करीब डेढ़ किलोमीटर पहले उतारकर बाईपास से निकल जाते हैं जिससे स्कूल आने वाले छात्र छात्राओं को पैदल ही डेढ़ किलो मीटर विद्यालय जाना पड़ता है वहीं शाम के टाइम छुट्टी के समय भी प्राइवेट बस चालक बस को बनेड़ा कस्बे में नहीं लाकर बाईपास से निकल जाते हैं जिससे सभी स्कूल के बच्चों को करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर वापस माताजी का खेड़ा चौराहे पर आकर बस में बैठना पड़ता है एवं कई बार बस चालक स्कूल के छात्र छात्राओं को बैठाने से मना कर देते हैं इससे कई घंटों छात्र-छात्राएं सड़क पर खड़े होकर बस का इंतजार करते हैं
मंगलवार सुबह स्कूल के छात्र छात्राएं स्कूल आने के लिए बस में बैठ कर बनेड़ा स्कूल आ रहे थे बस में मौजूद कंडक्टर ने कंकोलिया चौराहे के पास बच्चों के साथ धक्का-मुक्की एवं गाली गलौज की एवं बच्चों को माताजी खेड़ा चौराहे पर जबरदस्ती उतार कर चला गया छात्र छात्राओं ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बनेड़ा थाने में एक रिपोर्ट भी दी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और बच्चों को रिपोर्ट लेकर चलता कर दिया छात्र नेता ने एसडीएम से प्राइवेट बसों को बनेड़ा कस्बे में होकर निकालने बच्चों के साथ बदसलूकी करने वाले कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है कार्रवाई नहीं होने पर छात्र नेता ने प्राइवेट बस चालकों के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।