वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री आरके जायसवाल।
गंगरार।वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए गंगरार उपखण्ड के कांटी केंद्र पर स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काटी के परिसर में 23 मार्च से 24 मार्च तक सघन टीकाकरण अभियान चल रहा है । अभियान के तहत आज स्थानीय 90 वर्षीय गोपी लाल शर्मा ने कोविड शिल्ड टीका लगवाया। मेल नर्स गहरी लाल के नेतृत्व में किए जा रहे टीकाकरण में पूरे स्टाफ साथियों के साथ 60 वर्ष से अधिक आयु तथा उच्च रक्तचाप , मधुमेह, हृदय, रोगियों आदि के टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण दल ने बताया कि 1 अप्रैल 2021 से यह टीका 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के लगाया जाएगा ।
इस अवसर पर बीएलओ छगनलाल खोईवाल अध्यापक भूरालाल शर्मा संस्था प्रधान सुभाष मेडतवाल उपस्थित थे ।