वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।भारत भर में बीमा संगठनों के आव्हान पर चित्तौड़गढ़ में विभिन्न मांगों को लेकर आज मंगलवार को एलआइसी केअभिकर्ता हड़ताल पर रहे। इससे किला रोड़ स्थित कार्यालय में कामकाज ठप्प रहा। एलआइसी परिसर में लियाफी (लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेरेशन ऑफ इंडिया)
के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर अभिकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष श्यामलाल मेनारिया ने कहा कि एफ डी आई रद्द किया जाए, एलआइसी की और से दी जाने वाली ऑनलाइन पॉलिसीयो की मार्केटिंग व छूट बन्द की जाए। पोलिसियों पर पड़ने वाले जीएसटी को हटाया जाय,अभिकर्ताओं की ग्रेजुएटी बढाने, नॉन क्लब अभिकर्ताओ को मेडिक्लेम बीमा योजना का लाभ, क्लब कोटे में लेप्सेशन कोटे को खत्म करना, बन्द पॉलिसियों को चालू करने पर ब्याज दर कम की जाए। संवर्धन एवं स्वावलंबन पेंशन योजना का लाभ 2013 के बाद के अभिकर्ताओं को दिया जाए। सीएलआईए को ब्रिगेड सदस्य बनने पर क्लब कोटे की शर्तों से मुक्त किया जाए। प्रीमियम प्वाइंट पर रसीद शुल्क बढ़ाया जाए।
इस मौके पर और मदन लाल लक्षकार, बालमुकुंद जैथलिया, राजेश सोमानी, विनोद अग्रवाल, विनोद जैन, प्रहलाद सोमानी, रतनलाल, रामलाल, कानसिंह खोर, शंभू लाल व्यास, रत्नेश जयसवाल, रजनीश गगरानी, रामलाल गाड़िया लोहार, कैलाश चंद्र रेगर, रतन लाल जाट, कुलदीप गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
एलआइसी की सेटलाइट शाखा में कोई कार्य नहीं हो सका। विभिन्न मांगों को लेकर एलआइसी के एजेंटों ने मंगलवार को सुबह से ही हड़ताल जारी रखी। विरोध व हड़ताल के दौरान एजेंटो ने शाखा कार्यालय के बाहर बैठकर किसी भी ग्राहक को अंदर नहीं जाने दिया।
शाखा के सहायक शाखा प्रबंधक पी. आर. जीनगर ने बताया कि अभिकर्ताओं की हड़ताल के कारण शाखा कार्यालय में कार्य ठप्प रहा, जिसके चलते बीमा निगम को बीमाधन व पॉलिसियों का नुकसान हुआ।