Invalid slider ID or alias.

रित्विक नंदवाना ने भारत मे 12 वी रेंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया, चित्तौड़गढ़ ब्रांच पर सभी सफल विद्यार्थियों का सम्मान किया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


सीए ब्रांच अध्यक्ष राकेश शिशोदिया ने बताया की राष्ट्रीय स्तर पर सीए फाइनल व फाउंडेशन जनवरी 21 परीक्षा का परिणाम कल घोषित हुआ, जिसमे सीए फाइनल पुरानी स्कीम में दोनों ग्रुप में 1.41, प्रथम ग्रुप में 4.79, व द्वितीय ग्रुप में 12.21% रहा और नयी स्कीम में दोनों ग्रुप में 6 %, प्रथम ग्रुप में 06.55%, द्वितीय ग्रुप में 18.04% रहा और सीए फाउंडेशन का कुल 24.89% परिणाम रहा। सीए रित्विक नंदवाना ने अखिल भारतीय स्तर पर 12वी रैंक प्राप्त कर चित्तोड़गढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर श्रिया जैन, तृतीय स्थान पर यशस्वी शर्मा व हिमाद्री बागमार और चतुर्थ स्थान पर ललित मालू रहे।
अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि सयुक्त आयुक्त जीएसटी पी.एल.मीना एवं सहायक आयुक्त राजेश बंसल उपस्थित थे, मुख्य अतिथि पी.एल.मीना ने नए सीए को जीएसटी में प्रैक्टिस प्रारंभ करते हुए व्यापारी का सलाहकार बनने की सलाह दी, उन्होंने कहा की देशहित एवं स्वयं के हित में हें की सलाहकार ही बने चोकीदार नहीं।
ब्रांच उपाध्यक्ष सीए योगेश काबरा के अनुसार सीए परीक्षा नवम्बर 2020 में भी आयोजित हुई थी, जिसमे सीए संस्थान द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते ऑप्ट आउट का लाभ छात्रों को दिया गया था, जिससे अनेक छात्र नवम्बर में परीक्षा न देकर, जनवरी 2021 की परीक्षा दी थी। चित्तोड़गढ़ जिले में सीए फाइनल बोथ ग्रुप में यशस्वी शर्मा, सलोनी काबरा, शुभांगी भराडिया, रित्विक नंदवाना, शिप्रा भंडारी, हिमाद्री बाघमार पास हुए और रूपल जैन व अन्शुलिका जैन एव हर्षमेव सिंह (नाहरगढ़) ने द्वितीय ग्रुप पास किया। इसी प्रकार सीए फाउंडेशन में अंशुल न्याती व हर्षिल लुहारिया पास हुए।
सीए फाइनल और फाउंडेशन में सफल विद्यार्थियों का अभिनंदन सम्मान समारोह सोमवार को दोपहर 01.30 बजे सीए ब्रांच परिसर पर हुआ, जिसमे सफल विद्यार्थियों को उपरना पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। समारोह में अथिथियो का स्वागत सीए सुनील झामड एवं सीए दीपक जगेटिया ने मोमेंटो देकर व उपरना ओढाकर किया, समारोह का सफल संचालन सीए राकेश न्याती ने किया।

Don`t copy text!