वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जहा एक ओर बिजली विभाग का वसुली अभियान जारी है वही दूसरी ओर पेयजल कनेक्शन कटने के बाद ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है लेकिन पंचायतें ओर कमेटियां हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
जेईएन रविशंकर मीना ने बताया कि आज दिनांक 22 मार्च को प्रबंध निदेशक एवीवीएनएल के दिशा निर्देश में शंभूपुरा गांव और शंभूपुरा आबादी पेयजल योजना, अरनिया पन्थ आबादी पेयजल योजना व शनिमहाराज पेयजल योजना के 5 कनेक्शन व 1-1 घरेलु कनेक्शन विच्छेद किये गए जिनकी बकाया राशि 40 लाख रुपये है व 2 लाख रुपये वसूले गए।
इधर शंभूपुरा में दूसरे दिन भी क्षेत्रवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा जबकि पंचायत और नल कमेटी हाथ पर हाथ धरे बैठी रही, जिससे ग्रामीणों में पंचायत और नल कमेटी की इस घोर लापरवाही पर रोष व्याप्त है।
Invalid slider ID or alias.