वीरधरा न्यूज़। जयपुर @ श्री राहुल भारद्वाज।
जयपुर। जयपुर के सांगानेर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह कस्टम विभाग के अधिकारियो ने सोने की तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ। पकड़े गए यात्री का नाम दिल्ली निवासी तारिक हुसैन है, जो एयर इंडिया की फ्लाइट के द्वारा दुबई से जयपुर आया था। उसके ट्रॉली बैग में और उसके मुंह में भी सोना छुपा हुआ पाया गया। ट्रॉली बैग के अस्तर में एक तार (लगभग 117 ग्राम) छुपाया गया था जबकि कागज के वजन (लगभग 58 ग्राम) के आकार में गेंद उसके मुंह में रखी गई थी। तस्करों ने सोने को मुंह में रखने का एक नया तरीका निकाला है जिसका आज पता चला है ।
बरामद हुए सोने की कीमत करीब सवा आठ लाख रुपए
मिली जानकारी के अनुसार युवक से बरामद हुए सोने की कीमत करीब सवा आठ लाख रुपए है। कस्टम अफसरों ने बताया कि उक्त सोना दो तरीके से तस्करी किया गया था। दुबई से आई फ्लाइट से उतरे पैसेंजर की तलाशी लेने पर पता चला कि उसने ट्राॅली बैग में सोने की वायर है। जो उसने ट्राॅली बैग में छुपा रखी थी।
तस्कर के मुंह से भी बरामद किया सोना
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि तस्कर ने मुंह में सोने की एक बाॅल भी छुपा रखी थी और उसके साथ ही मास्क लगा रखा था ताकि किसी को शक नहीं हो। लेकिन बाद में मुंह और ट्राॅली बैग से सोना बरामद कर लिया गया। मुंह से बरामद की गई सोने की बाॅल का वजन करीब साठ ग्राम था।
बाॅल इतनी बड़ी थी कि अगर वह किसी कारण से गले मे फंस जाती तो तस्करी करने वाली की मौत भी हो सकती थी।