वीरधरा न्यूज़। शंभूपुरा@ डेस्क।
अरनिया पन्थ पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाये गए वेक्सिनेशन सेंटर पर आज शुक्रवार को प्रथम डोज का टीकाकरण किया गया।
वेक्सीनेटर एएनएम ममता पुरोहित ने बताया कि हमे 200 टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरनिया पन्थ टीम द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है, ओर लोगों में इसको लेकर उत्साह देखा जा रहा है। अरनिया पन्थ पंचायत के सभी गांवो के लोगो को टीकाकरण किया जा रहा है।
टिका लगवाने के बाद एमए भेरूलाल चौधरी ने कहा कि टिका लगने के बाद अच्छा महसुस कर रहे है और किसी तरह की कोई समस्या नही होती, सभी अपना अवसर आने पर टिका अवश्य लगवाए।
इस दौरान नोडल ऑफिसर डॉ इंदरमल, नर्सिंग स्टाफ नारायण रैगर, एएनएम ममता पुरोहित, निर्मल शर्मा, कालु जाट, प्रभुलाल मेघवाल, बगदीराम जटिया, शंभूपुरा थाने से गिरिराज आदि मौजूद रहे।