Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-असहाय परिवार को ₹2लाख की सहायता राशि भेंट।

 

वीरधरा न्यूज। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।बरनाला तहसील मुख्यालय समीपवर्ती ग्राम टिगरिया में सामाजिक सरोकार की अभिनव पहल देखने को मिलीं। जहां नवयुवकों ने सामाजिक सरोकार अभिनव पहल के तहत सहायता मिशन चलाकर जरूरतमंद परिवार को आर्थिक संबल प्रदान किया। सहायता मिशन में कुल 2 लाख 4 हजार रूपए की सहायता राशि जुटाई गई। टिगरियां निवासी सचिन कुमार मीणा ने बताया कि स्थानीय निवासी गोपाल प्रजापत का विगत दिनों अचानक निधन हो गया। जिसके बाद दस बेटी, एक बेटा व पत्नि के जीवन यापन पर संकट खड़ा हो गया। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण लालन-पालन करना मुश्किल भरा हो गया। मृतक परिवार में कमाने वाला अकेला ही था। जिसके भरोसे परिवार का गुजारा होता था। परिवार की आर्थिक मुस्किलात को देखकर युवाओं की टीम ने ग्राम विकास समिति के तत्वाधान में सोशल मीडिया के माध्यम से सहायता मिशन चलाया। जिसमें 15 दिवस में कुल 2 लाख 4 हजार रूपए की राशि इकट्ठा जुटाई गई। मिशन के तहत जुटाई गई सहायता राशि रविवार को मृतक गोपाल की पत्नि को सुपुर्द की गई। शौकाकुल परिवार ने सामाजिक सरोकार निभाने वाली युवाओं की टीम का आभार व्यक्त किया।
परिवार को सहायता राशि सौपने के दौरान रामजीलाल प्रजापत, अजय घुणावत, विनोद प्रजापत, कालूराम मीणा, राजपति मीणा, लड्डूलाल मीणा, रामकरण मीणा सहित कई नागरिक मौजूद रहें।

Don`t copy text!