Invalid slider ID or alias.

आकोला-केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कानाखेड़ा में वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा का किया अनावरण।

 

वीरधरा न्यूज।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

चित्तौड़गढ़। केंद्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी ने रविवार को कानाखेड़ा गांव में वीर तेजाजी महाराज एवं पूर्व सरपंच जीतमल सांडीवाल की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हित में विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है और किसानों की आय में वृद्धि के लिए लगातार प्रयासरत है।
मंत्री चौधरी ने कहां कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद ‘हर घर नल’ योजना के माध्यम से गांव-गांव में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य तेज गति से हो रहा है।
इस कार्यक्रम में सांसद सी.पी. जोशी, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, भूमि विकास बैंक चेयरमैन एवं पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, रतनलाल गाडरी, मिठ्ठूलाल जाट और कपासन प्रधान भैरूलाल चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि व समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहे।

Don`t copy text!