शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 103वें दिन भी जारी भवन निर्माण ठेकेदार संघ शाहपुरा के सदस्य क्रमिक अनशन पर बैठे।
वीरधरा न्यूज।शाहपुरा@ श्री राजेन्द्र खटीक।
शाहपुरा। जिले की बहाली की मांग को लेकर चल रहा “शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन” आज 103वें दिन भी पूरे जोश और जनसमर्थन के साथ जारी रहा। आज उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर संघर्ष समिति के बैनर तले भवन निर्माण ठेकेदार संघ के सदस्य क्रमिक अनशन में शामिल हुए और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए सरकार से शाहपुरा को पुनः जिला घोषित करने की माँग की।
इस अवसर पर संघ के सदस्य शंकर लाल रेगर, पप्पू लाल रेगर, प्रहलाद रेगर, जगदीश रेगर, महावीर रेगर, एहसान मोहम्मद सिलावट, ओमप्रकाश रेगर सहित अनेक लोगों ने क्रमिक अनशन में भाग लिया। समिति की ओर से उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया।
धरने को पप्पू लाल रेगर, संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया, पूर्व कोषाधिकारी उदय लाल बेरवा, अभिभाषक संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत, किसान केसरी संघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ओझा और सामाजिक कार्यकर्ता महादेव रेगर ने संबोधित किया। सभी ने एक स्वर में सरकार से शाहपुरा जिले की बहाली की पुरजोर मांग की।
मंच का संचालन अधिवक्ता ताज मोहम्मद ने किया। इस मौके पर संघर्ष समिति सदस्य हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा, सत्यनारायण पाठक, किशन कहार, धनराज जीनगर, छोटू रंगरेज, विनीत बुनकर, मदनलाल कंडारा, शहाबुद्दीन पठान, नजीर मोहम्मद, सुगन लाल बोहरा, शंभू लाल चौधरी, अधिवक्ता अखिल व्यास, वेद प्रकाश धाकड़, रमेश मालू, अभय गुर्जर, राजेंद्र बोहरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संघर्ष समिति महासचिव व संस्था सहसचिव कमलेश मुंडेतिया ने जानकारी दी कि कल दिनांक 14 अप्रैल 2025 को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अंबेडकर स्मारक में माल्यार्पण कर समरसता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।