वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
सावा ग्राम पंचायत के सरपंच कन्हैया लाल मेघवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि आदित्य सीमेंट ने गांव की काफी जमीन बहुत कम कीमत पर ले ली और अब सीएसआर मद से भी विकास नहीं किया जा रहा एवं स्थानीय युवाओं को भी नौकरी देने में आदित्य सीमेंट पीछे हट रहा हैं।
सावा ग्राम पंचायत चित्तौड़गढ़ विधानसभा की दूसरी बड़ी ग्राम पंचायत होने से और यहां की अधिक आबादी होने से राज्य सरकार द्वारा जो विकास की राशि मिलती है वह बहुत कम है जिसके कारण क्षेत्र में आवश्यक विकास भी नहीं हो पाता।
ज्ञापन में ग्रामवासियों ने मांग की है कि क्षेत्र में आदित्य सीमेंट समस्त विकास कार्य करवाएं एवं आईआईटी, बीटेक, डिप्लोमा धारी स्थानीय बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार नौकरी भी देवें।
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप बताया कि 10 दिन में इस पर ठोस कार्रवाई अमल में लाई जावे, अगर ऐसा नहीं होता है तो आदित्य सीमेंट गेट के बाहर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
इस दौरान सरपँच कन्हैया लाल मेघवाल, पूर्व पसस अकरम, पूर्व सरपँच मोहनलाल पूर्बिया, पूर्व पसस किशन जोशी, कालु लाल मेघवाल, शब्बीर खान, निजाम शेख, वार्डपंच, अरुणा खान, शेलेन्द्र व्यास, निरंजन तेली, नारायण पूर्बिया, अनीश शेख, रफीक, अकल शेर, समसुद्दीन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मोजुद रहे।