सिरोही-फर्जी टीएसपी और दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाकर सरकारी नौकरी लगने पर कार्यवाही करने हेतु दिया ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। सिरोही जिले कि सम्पुर्ण आबूरोड तहसील एवं पिण्डवाडा उपखण्ड का कुछ भाग अनूसूचित क्षेत्र में आता है। अनूसूचित क्षेत्र (टी.एस.पी.) आबूरोड़ तहसील कि सम्पुर्ण ग्राम पंचायत प्रारम्भ से ही अनूसूचित क्षेत्र में आती है, जबकि सम्पूर्ण आबूरोड़ उपखण्ड को वर्ष 2018 में सम्मलित किया गया है। अनूसूचित क्षेत्र (टी.एस.पी.) प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 1970 से पूर्व कि निर्वाचन पत्रावली, भु-अभिलेख तथा विश्वसनीय अभिलेख होना अनिवार्य है। वर्तमान मे विभिन्न विभागो में लगे कर्मचारीयो ने कुटरचित दस्तावेज बनाकर सरकारी नोकरी ली है। जिनकी जानकारी यहां के स्थानीय लोगो को सभी को पता है। इसके साथ साथ सिरोही जिले में 2015 से 2024 तक विभिन्न लोगो ने अनूचित रुप से स्वास्थ्य विभाग को गुमराह कर आंख, कान व हाथ के दिव्यांग न होते हुए भी 50% से ज्यादा खुद को दिव्यांग बताकर सरकारी नौकरी हासिल कि है। जिसकी उच्च स्तरिय कमेटी बैठाकर निष्पक्ष जांच कर असली हकदारो का हक दिलाया जाये। आपसे पुर्व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्माको भी इस विषय पर आबुरोड आने पर अवगत कराया गया था, जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। अत आपसे नम्र निवेदन है कि इस विषय को सम्पुर्ण संज्ञान में लेकर अनुचुति व्यक्तियों पर जो सरकारी कार्यलाय में लगे फर्जी कर्मचारीयों पर जो प्रतिमाह हजारो रुपये लेकर सरकार के राजकोष को चुना लगा रहे है। इन सभी फर्जी लगे सरकारी कर्मचारी पर कार्यवाही कर सजा दी जाये अन्यथा आने वाले समय मे जन आंदोलन किये जायेगा।