Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-डीजीपी व डीआईजी को जेल सुधार को लेकर 21 सूत्रीय सुझाव पेश।

 

वीरधरा न्यूज।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।सचिन कुमार मीना स्टूडेंट ऑफ लॉ‌ निवासी सॉचौली ने हाल ही में सेंट्रल जेल पर इंटर्नशिप एवं रिसर्च की है। रिसर्च के दौरान पाएं गए मानवाधिकारों के हनन एवं जेल सुधार के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट, DIG मोनिका अग्रवाल को दी। साथ ही DGP से मिल कर उन्हें भी उक्त मामले से अवगत कराया। एवं साथ ही मानवाधिकारों की रक्षा एवं जेल सुधार के लिए 21 सुझाव भी दिए, जिसमें जेल सुधार, बेहतर कार्य व्यवस्था एवं मानवाधिकारो की रक्षा करना भी शामिल है।

Don`t copy text!