वीरधरा न्यूज।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर।परिसीमन के उलझन में फंसे कंथारिया ग्राम पंचायत के राजस्व गांव दोतडी के ग्रामीण गुरुवार को भदेसर मुख्यालय पहुंचे एवं पंचायत राज्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भदेसर तहसीलदार शिव सिंह को सोपा।
कस्बे के राजू गाडरी ने बताया कि वर्तमान में दोतडी का खेड़ा ग्राम पंचायत कंथारिया में आता है परंतु परिसीमन के तहत सोनियाणा नई ग्राम पंचायत बनाई गई है यह ग्राम पंचायत उनके गांव से 3 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर स्थित है एवं कंथारिया ग्राम पंचायत मुख्यालय मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर है परंतु राजनीती के चलते उनके गांव को अन्यत्र पंचायत में डाला जा रहा है जो कि नियम के विरुद्ध है एवं इसके कारण हमारे ग्राम वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि उनका गांव कंथारिया में ही रखा जाए। इस दौरान दोटड़ी खेड़ा के सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।