वीरधरा न्यूज।भदेसर@ श्री शेलेन्द्र जैन।
भदेसर। उपखंड मुख्यालय पर महावीर जन्मकल्याणक का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
महावीर जयंती के अवसर पर जैन अनुयायियों के द्वारा प्रातः काल प्रभात फेरी निकाली गई।
तत्पश्चात शांत क्रांति जैन संघ के तत्वाधान में आचार्य श्री नानेश गनाधिपति वीतराग भवन में जैन संत युग प्रभ जी मारासा के सानिध्य में धर्म सभा का आयोजन किया गया धर्म सभा में जैन संत ने महावीर के सिद्धांतों पर चलने पर बल दिया इसी प्रकार साधुमार्गी जैन संघ के तत्वाधान में नगर में जुलूस निकाला गया। सुसज्जित रथ में प्रभु महावीर की तस्वीर सजाई गई जुलूस में शामिल महिलाएं लाल चुनर की ड्रेस में थी तो वहीं पुरुष सफेद पोशाक में दिखाई दिए
जुलूस में शामिल पुरुष महिलाएं बालक बालिकाओं का उत्साह देखने लायक था।
शांति व्यवस्था हेतु जुलूस में भदेसर थाना अधिकारी धर्माराम मीणा सहित भदेसर पुलिस प्रशासन उपस्थित रहा बालक बालिकाओं के द्वारा लगाए गए महावीर के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। महावीर के जयकारों के साथ जुलूस नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए आचार्य श्री नानेश आचार्य श्री रामेश समता भवन में पहुंचा जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उपस्थित अतिथियों एवं समाज जन की उपस्थिति में बालक बालिका महिला मंडल एवं समाज जन के द्वारा अहिंसा को समर्पित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
नमस्कार महामंत्र के गुणगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
महावीर जयंती के अवसर पर कार्यक्रम समय तक सभी प्रतिष्ठान बंद रहे।