वीरधरा न्युज। आमेट@ श्री पवन वैष्णव।
राजसमन्द। गुरुवार को राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ के राजसमंद का एक प्रतिनिधि मंडल संघ के जिला अध्यक्ष राकेश पालीवाल के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी राजसमंद के जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल का एवं भाजपा जिला महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान का संघ द्वारा स्वागत अभीनंदन कर प्रभु द्वारकाधीश की छवि भेंट कर संगठन की मांगों को लेकर भेंट वार्ता कर अपनी मांगों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर तक पहुंचाने का आग्रह किया, जिस पर भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने मांगों को सरकार तक पहुंचाने एवं संघ के प्रतिनिधि मंडल को सरकार से वार्ता करवाने का भी भरोसा दिलाया संघ के जिला प्रवक्ता दिनेश चंद्र पारीक ने बताया कि संघ की प्रमुख मांग बजट सत्र 202526 के अनुसार संविदा सेवा नियम 2022 में दी गई दो वर्षीय छूट को जल्द लागू किया जावे, जय शिक्षक विद्यालय सहायकों के संविदा सेवा नियम 2022 के नियमानुसार दिनांक 313 25 तक संविदा अनुभव पूर्ण हो चुका है, शिक्षा विभाग में B.Ed बीएसटीसी के समक्ष अन्य मान्य डिग्रियों को जोड़कर पंचायत शिक्षक पद पर समायोजित किया जावे साथ ही संविदा सेवा नियम 2022 के बिंदु संख्या 20 के अनुसार पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक के स्थाई पदों का सृजन कर शिक्षा विभाग की प्रक्रिया अधिनियमितीकरण की प्रक्रिया के साथ ही एसओपी जारी कर शीघ्र नियमितीकरण करने की मांग प्रमुखता से रखी गई।
वार्ता करते समय जिला अध्यक्ष राकेश पालीवाल जिला प्रवक्ता दिनेश चंद्र पारीक जिला कोषाध्यक्ष कपिल पालीवाल राजसमंद ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण लोहार शिक्षक संघ राष्ट्रीय प्रतिनिधि विनोद आचार्य, निर्मल पालीवाल, सुरेश चंद्र शर्मा, हीरालाल भील, खुश कुमार श्रीमाली, रविंद्र सिंह राव राणा, बंसीलाल सालवी, किशन लाल रेगर, भोली राम सालवी, सुनील यादव, चुन्नीलाल सहित पंचायत शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।