Invalid slider ID or alias.

राजसमंद-गोल्डन जुबली सार संभाल यात्रा के तहत अतिथि सत्कार।

 

वीरधरा न्युज। आमेट@ श्री पवन वैष्णव।

राजसमंद। जिले के मे आमेट महावीर इंटरनेशनल संस्था आमेट सार संभाल यात्रा के तहत पधारे जीसीएम महेंद्र कोठारी, राजसमंद जॉन अध्यक्ष संपत लाल लोढा, जॉन सचिव निर्मल सिंघवी, रीजन फॉर सेक्रेटरी अनिल सिंघवी, रीजन फॉर कोषाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, रीजन फॉर डिप्टी डायरेक्टर ज्ञानेश्वर मेहता आदि आमेट पधारे। मंचासीन अतिथि ग्रहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना के द्वारा किया गया। मेवाड़ की परंपरा के तहत उपरणा द्वारा सभी पदाधिकारी महोदय का स्वागत किया। संस्था अध्यक्ष हस्तीमल पामेचा ने सभी का संभाषण द्वारा स्वागत अभिनंदन किया। बेनिफिसरी टीम जॉन सचिव निर्मल सिंघवी ने बताएं कि अपनी संस्था गोल्डन जुबली का समापन का जश्न 5-6 जुलाई 25 को जयपुर बिरला सभागाह में मनाया जाएगा। आमेट केन्द्र से भी निवेदन है कि अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करा कर सहभागी बने। केंद्र द्वारा निर्देशित एक रथ यात्रा का आयोजन भी करना है। उसमें आपके पूर्व में किए गए कार्य जिस में अध्यक्ष व जिन भामाशाह ने जो सहयोग प्रदान किया। उनका सम्मान समारोह कार्यक्रम भी आयोजित करना है। राजसमंद जॉन अध्यक्ष संपत लाल लोढा ने आमेट के कार्यों की रिपोर्ट की सराहना की। रीजन फॉर सेक्रेटरी अनिल सिंघवी ने केंद्र द्वारा निर्देशित कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष हस्तीमल पामेचा, मंत्री सुभाष कोठारी, सुंदरलाल हिरण, अरविंद भरसारिया, पारसमल पामेचा, अशोक गांधी, नरेंद्र बडोला, राजु डांगी, भंवरलाल डांगी, अशोक पितलिया, पवन कच्छारा, भिखम खाब्या, मैत्री वीरा मंत्री मनीषा डांगी, निर्मला मेहता संतोष देवी हिरण निर्मला कोठारी, रेखा खाब्या, अनीता छाजेड़, कमला देवी भरसारिया,मंजू देवी हिरण, सुमित चोरड़िया, प्रकाश बाई ढिलीवाल, सायर देवी पामेचा, संगीता चंडालिया, आदि की उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन ज्ञानेश्वर मेहता ने किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन अशोक पितलिया ने किया। कार्यक्रम की जानकारी संस्था मीडिया प्रभारी पवन कच्छारा ने दी।

Don`t copy text!